What Jewelry To Wear: किस ड्रेस के साथ कौन सी ज्वेलरी पहने, कंफ्यूज हैं? जानिये साड़ी, कुर्ती या टी शर्ट के साथ कौन सी ज्वेलरी पहनना होगा बेहतर

What Jewelry To Wear: किस ड्रेस के साथ कौन सी ज्वेलरी पहने, कंफ्यूज हैं? जानिये साड़ी, कुर्ती या टी शर्ट के साथ कौन सी ज्वेलरी पहनना होगा बेहतर

Update: 2026-01-17 11:18 GMT

What Jewelry To Wear (Photo: NPG News)

What Jewelry To Wear: सच-सच बताइए, ऐसा कितनी बार होता है कि आप मिरर के सामने खड़ी हैं और एक-एक करके तमाम नेकलेस या इयरिंग्स ट्राई किये जा रही हैं और कुछ भी मनमाफिक आप पर सज नहीं रहा है। होता है ना ऐसा! तो हम बताते हैं कि मौजूदा ट्रेंड के मुताबिक आपकी किस ड्रेस पर कौन सी ज्वेलरी खूबसूरत लगेगी। फिर देखिए आप कैसे मिनटों में परफेक्टली तैयार होती हैं और लोग कैसे आपकी तैयारी को सराहते हैं।

शर्ट-टी शर्ट के साथ

अगर आपने जींस के साथ एक सिंपल सी शर्ट या टीशर्ट कैरी की है तो साथ में स्मॉल हूप्स पहनिये और थिन चेन कैरी कीजिए।तय मानिये कि आप गजब की स्टाइलिश लगने वाली हैं। यह आपको बहुत क्लीन लुक देगा।

कुर्ती के साथ

अगर आपने आज सलवार कुर्ती पहनने का डिसीज़न लिया है तो कभी भी हैवी ज्वेलरी पहनने की भूल न करें। आपको चांद बाली या मीडियम झुमकी पहननी चाहिए। चेन स्किप कर सकती हैं। पहनना चाहें तो चेन भी थिन हो और छोटे से पैंडेट के साथ।

सिल्क या क्लासिक साड़ी के साथ

अगर आपने सिल्क की साड़ी पहनी है तो उसके साथ गोल्ड या पर्ल के नेकलेस बहुत अच्छे लगेंगे और अगर ब्लाउज़ डीप नेक है तो आप बड़े आराम से नेकलेस को स्किप कर सकती हैं। हां लटकन वाले ईयरिंग्स कमाल लगेंगे। इस स्टाइलिंग के साथ आप बहुत अट्रैक्टिव लगने वाली हैं।

माॅडर्न साड़ी के साथ

और अगर आपने कोई मॉडर्न साड़ी वियर की है तो उसके साथ स्लीक नेकलेस पहनें। साथ ही आप ब्रेसलेट स्टैक चूज़ करेंगी तो पकके से कहर ढायेंगी।

Tags:    

Similar News