ज़ब मशीन और टेक्नोलॉजी फेल हो गई तब ईश्वर के दूत बनकर पहुंचे ये 12 हीरो

Uttarkashi Rescue 12 Real Heroes : मिशन उत्तरकाशी टनल! 41 मजदूर पिछले 17 दिनों से टनल में फंसे थे! सारी मशीनें व Experts हार मान चुके थे...

Update: 2023-11-29 11:41 GMT
ज़ब मशीन और टेक्नोलॉजी फेल हो गई तब ईश्वर के दूत बनकर पहुंचे ये 12 हीरो

Rat Minors 

  • whatsapp icon

Uttarkashi Rescue 12 Real Heroes : मिशन उत्तरकाशी टनल! 41 मजदूर पिछले 17 दिनों से टनल में फंसे थे! सारी मशीनें व Experts हार मान चुके थे!

तभी दिल्ली से मुन्ना कुरैशी की टीम आई, जिसमे 12 लोग थे!

1) वकील खान

2) मुन्ना कुरैशी

3) फ़िरोज़

 4) मोनू

5) नसीम

6) इरशाद

 7) अंकुर

8) राशिद

9) जतिन

 10) नासिर

11) सौरभ

12) देवेन्द्र

इन सभी ने मामूली सी संसाधनों से 15 मीटर सुरंग को मात्र 26 घंटे में खोद दिया और फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई!

बाकी क्या ही बोला जाए? सारा क्रेडिट तो साहब को ही चाहिए! देश के असल हीरो यह 12 मजदूर है, जिनका नाम बड़े बड़े न्यूज़ चैनल पर बताया ही नही जा रहा है.


आल्ट न्यूज़ के co-founder जुबेर लिखते हैं, 'अधिकारियों ने चूहे-छेद खनन की ओर तभी रुख किया, जब कठिन चुनौती के सामने अधिक आधुनिक उपकरण ध्वस्त हो गए।

24 घंटों तक, मुन्ना कुरेशी और उनकी 12 लोगों की टीम 2.6 फीट चौड़े स्टील पाइप के अंदर मीटर की गहराई तक खुदाई करती रही।

12 में से एक, विपिन राजपूत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग अब उनके काम को नेक मानेंगे। "मुझे उम्मीद है कि बचाव के कारण अब वे हमें कुछ सम्मान के साथ देखेंगे।"

Tags:    

Similar News