Tim Cook Modi: एप्पल के CEO टिम कुक ने की PM मोदी से मुलाकात, मुंबई के बाद अब दिल्ली में खुलेगा स्टोर

Tim Cook Modi: एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) कल यानी 20 अप्रैल को साकेत में एपल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग (grand opening of the store) के लिए दिल्ली (Dilli) में हैं.

Update: 2023-04-19 17:43 GMT

Tim Cook Mdi: एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) कल यानी 20 अप्रैल को साकेत में एपल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग (grand opening of the store) के लिए दिल्ली (Dilli) में हैं. बता दें कि टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आज यानी 19 अप्रैल को मुलाकात की है. मुलाकात के बाद टिम कुक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और पीएम मोदी के साथ तस्वीर को शेयर किया. टिम कुक (Tim Cook) ने ट्वीट करते हुए लिखा, हम भारत में निवेश और ग्रोथ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

टिम कुक के ट्वीट पर ही जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपसे मिलकर बेहद खुशी हुई. कई विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करके अच्छा लगा. इसके साथ ही भारत में टेक्नोलॉजी से हो रहे परिवर्तनों को हाईलाइट किया. स्वागत के लिए कुक ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम आपके विजन को शेयर करते हैं.

मुंबई में एपल के पहले रिटेल स्टोर को लॉन्च करने के बाद अब कुक दिल्ली में खुलने वाले रिटेल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. टिम कुक कल दिल्ली में खुलने वाले एपल स्टोर के गेट को लोगों के लिए खोलेंगे. बता दें कि टिम कुक दिल्ली पहुंचने के बाद अलग-अलग जगहों को एक्स्प्लोर करते नजर आ रहे हैं.

एप्पल सीईओ के भारत दौरे पर बीते सोमवार को मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला. इस दौरान कई ब्लॉगर्स और टेक एनालिसिस को स्टोर के डिजाइन और लेआउट का रिव्यू करने के लिए आमंत्रित किया गया था. मंगलवार से यह स्टोर आम जनता के लिए ओपन कर दिया गया है. वहीं यह भी सूचना है कि नई दिल्ली में भी जल्द ही एप्पल ने दूसरे शो रूम का उद्घाटन किया जाना है. अभी तक एप्पल भारत में अपने प्रोडक्ट्स ई कॉमर्स साइट्स के जरिए बेच रहा था लेकिन अब शो रूम खुल जाने के बाद लोग सीधे शो रूम से ही एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. जानकारी के अनुसार एप्पल के सीईओ पीएम मोदी से मिलने के बाद आईटी मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News