Tim Cook: इंस्टाग्राम ने एपल CEO टिम कुक का फर्जी अकाउंट हटाया, कई सीनियर एग्जीक्यूटिव कर रहे थे फॉलो

Tim Cook: मेटा (meta) के फोटो-वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम (Instagram) ने Apple CEO टिम कुक (Tim Cook) के फर्जी अकाउंट (account) को हटा दिया है। टिम कुक के फर्जी अकाउंट (account) की पहचान 9to5Mac द्वारा की गई थी।

Update: 2023-08-28 09:03 GMT

Tim Cook: मेटा (meta) के फोटो-वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम (Instagram) ने Apple CEO टिम कुक (Tim Cook) के फर्जी अकाउंट (account) को हटा दिया है। टिम कुक के फर्जी अकाउंट (account) की पहचान 9to5Mac द्वारा की गई थी। कुक के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट को कई सीनियर एग्जीक्यूटिव (senior executive) द्वारा फॉलो (follow) किया जा रहा था। बता दें कि एपल प्रमुख सोशल मीडिया पर बेहद कम सक्रिय रहते हैं। उनका इंस्टाग्राम पर कोई भी पर्सनल अकाउंट नहीं है।

इंस्टाग्राम पर मौजूद यह अकाउंट एकदम असली अकाउंट की तरह दिख रहा था। हालांकि, अकाउंट में अब तक केवल दो पोस्ट ही किए गए थे। एक 20 अगस्त- विश्व फोटोग्राफी दिवस और दूसरा एपल के विज्ञापन अभियान से संबंधित थी। दोनों पोस्ट कुक के आधिकारिक एक्स ( पहले ट्विटर) पेज से कॉपी किए गए थे। दोनों पोस्ट में iPhone 14 Pro के कैमरे और LiDAR तकनीक का दावा किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, कुक के इस फर्जी अकाउंट को कई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फॉलो किया जा रहा था। फॉलोअर्स में लिसा जैक्सन (पर्यावरण, नीति और सामाजिक पहल के लिए एपल वाइस प्रेसिडेंट) और एलन डाई (मानव इंटरफेस डिजाइन) जैसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष शामिल थे।

एपल प्रमुख सोशल मीडिया पर बहुत कम सक्रिय रहते हैं। इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर उन्होंने अपना कोई भी पर्सनल अकाउंट नहीं बनाया है। हालांकि, एपल के पास टिक टॉक और इंस्टाग्राम पर आधिकारिक अकाउंट हैं। उनका एक्स पर एक आधिकारिक अकाउंट है। 2021 में एक इंटरव्यू में कुक ने सोशल मीडिया इस्तेमाल पर अपनी राय देते हुए कहा था कि “माइंडलेस स्क्रॉलिंग” मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। मुझे लगता है कि यह आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए और आपके आसपास के लोगों के लिए बुरा है।

Full View

Tags:    

Similar News