Swami Prasad Maurya: लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने जूता फेंका, समर्थकों ने बुरी तरह की पिटाई, देखिए Video
Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सपा के पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन के दौरान मारपीट हो गई है। सम्मेलन के दौरान वकील की वेश में आए एक शख्स ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंका है। अचानक हुई घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सपा के पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन के दौरान मारपीट हो गई है। सम्मेलन के दौरान वकील की वेश में आए एक शख्स ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंका है। अचानक हुई घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
सपा नेता ने आरोपी को घेर लिया और उसे जमकर पीटा। पिटाई के कारण आरोपी अधमरा हो गया है। पुलिस ने आरोपी को कार्यकर्ताओं से छुड़ाकर अपनी कस्टडी में ले लिया है। युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि हम पूजा-पाठ करने वाले हैं।
बता दें कि आज यानी सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए आज महासम्मेलन रखा गया है। यहां ओबीसी समाज के महापुरुषों के राजनीतिक परिवेश पर चर्चा करने के लिए सभी एकत्रित हो रहे थे। इस सम्मेलन में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा कई सांसदों और विधायकों को भी बुलाया गया था। हालांकि, उस वक्त तक पूर्व सीएम अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे।
सम्मेलन शुरू होने से पहले भीड़ में वकील की ड्रेस में एक युवक ने स्वामी प्रसाद पर जूता फेंक दिया। इससे पूरी सम्मेलन में गहमा-गहमी छा गई। युवक के हरकत से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने उसको पकड़ लिया और सुरक्षा में तैनात गार्ड के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे सपा कार्यकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया और थाने लेकर चली गई। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।