Sukama News : यहाँ स्वास्थ्यकर्मी दवाई नहीं बल्कि परोस रहे चाय, दहीवड़ा, भेल और भजिया

Sukama News : सुकमा में अनिश्चकालीन आंदोलन के 22वें दिन एनएचएम कर्मचारी संघ ने अलग-अलग जिलों में खाने का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया.

Update: 2025-09-09 10:25 GMT

sukama news : जो स्वास्थ्यकर्मी कभी मरीजों को ऑक्सीजन और दवाइयों से जिंदगी दे रहे थे, वही अब जनता को नाश्ता स्टॉल पर चाय, दहीवड़ा, भेल और भजिया परोस रहे हैं. हम बात कर रहे हैं एनएचएम कर्मचारियों की जो अब भी लगातार छत्तीसगढ़ में हड़ताल जारी रखे हुए हैं. 


सुकमा में अनिश्चकालीन आंदोलन के 22वें दिन एनएचएम कर्मचारी संघ ने अलग-अलग जिलों में खाने का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया. सुकमा में एनएचएम के कर्मचारियों ने नाश्ता स्टॉल लगाया और लोगों को खाने पीने की चीजें बेचते नजर आए.

एनएचएम संघ सुकमा के जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश बक्शी के अनुसार एनएचएम कर्मचारी संघ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से हड़ताल पर है. एनएचएम कर्मी इस्तीफा देने के बाद बेरोजगार हो चुके हैं इसलिए अपनी रोजी रोटी के लिए भेल, चाय, दही वड़ा, पोहा की दुकान लगाकर रोजगार का साधन बनाया है.

एनएचएम संघ के प्रवक्ता मुकेश बक्शी ने चेतावनी दी कि जब तक लिखित आदेश जारी नहीं होगा, आंदोलन खत्म नहीं होगा. जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल और आमरण अनशन भी होगा.

Tags:    

Similar News