Reunion program in Narayanpur school : कलेक्टर, डॉक्टर, प्रोफेसर, पुलिस-वन अधिकारी फिर से बनें विद्यार्थी ... नासा में कार्यरत भूतपूर्व छात्र ने साझा किये अनुभव
Reunion Program in Narayanpur School : नारायणपुर जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली बार भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया.
Reunion Program in Narayanpur School : ओय मनोज तुझे वो दौर याद है यार... हाँ भाई मुकेश उन दिनों की बात ही अलग है. साथ में ग्रुप स्टडी करना, हंसी-मजाक बात ही अलग थी. पढाई का वो दौर ही कुछ अलग था. ये चर्चा आपस में करते नजर आये कलेक्टर, डॉक्टर, प्रोफेसर, पुलिस व वन अधिकारी और अन्य प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत आधीकारी. वो फिर से एक बार विद्यार्थी नजर आये. मौका था नारायणपुर जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली बार भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन इसलिए भी खास रहा क्योंकि, इसमें दो-चार बैच नहीं बल्कि 1958 से लेकर 2024 तक के बैच के छात्रों का पुनर्मिलन हुआ. इसमें अमेरिका की नासा में कार्यरत भूतपूर्व छात्र निलय देशमुख और अन्य सफल पूर्व छात्रों ने अपनी उपलब्धियां साझा करते हुए वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली अंदाज में शुरू हुआ. ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और भारत माता के जयकारों के साथ. वातावरण एक बार फिर उसी अनुशासन और उत्साह से भर उठा, जिसमें विद्यार्थी जीवन की झलक साफ दिखाई दी.
25 से 40 साल बाद पुराने सहपाठियों के मिलने का नजारा बेहद भावुक था. कोई वर्षों बाद दोस्त को देख आंखें नम कर गर्म जोशी से गले मिल रहा था तो कोई शिक्षक के चरणों में झुककर आशीर्वाद ले रहा था. हर चेहरे पर वही निश्छल मुस्कान लौट आई, जो उन्होंने स्कूल के दिनों में साझा की थी.
देश-विदेश से पहुंचे छात्र
इस मिलन समारोह में न केवल छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से, बल्कि दिल्ली, मध्यप्रदेश और यहां तक कि विदेशों से भी छात्र पहुंचे. इनमें से कई अब कलेक्टर, डॉक्टर, प्रोफेसर, पुलिस व वन अधिकारी और अन्य प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं. अमेरिका की नासा में कार्यरत भूतपूर्व छात्र निलय देशमुख और अन्य सफल पूर्व छात्रों ने अपनी उपलब्धियां साझा करते हुए वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित किया.