Punjab Diwali Bumper Lottery: रातों रात करोड़पति बना सब्जी बेचने वाला! लगी 11 करोड़ की लॉटरी! 500 रुपये के टिकट ने बदल दी अमित सेहरा की किस्मत
Punjab Diwali Bumper Lottery: जयपुर के सब्जीवाले अमित सेहरा ने पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ जीते। टिकट उसके दोस्त ने दिलवाया था...
Punjab Diwali Bumper Lottery Winner: किस्मत कब, किस पर मेहरबान हो जाए कोई नहीं जानता। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं राजस्थान के जयपुर निवासी अमित सेहरा जिन्होंने पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। अमित पेशे से सब्जी बेचने वाले हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मंगलवार को पंजाब स्टेट लॉटरी ऑफिस चंडीगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने लॉटरी का दावा किया।
अमित ने कहा मैं गलियों में आलू-टमाटर बेचता हूं। कभी पुलिस वालों से गालियां सुननी पड़ती थीं आज भगवान ने सब बदल दिया। पहली बार टिकट खरीदा और किस्मत चमक गई। यहां आने के लिए भी पैसे उधार लेने पड़े थे।
दोस्त ने दिलवाया टिकट, अब देगा उसकी बेटियों को 1 करोड़ रुपए
अमित ने बताया कि टिकट खरीदने का आइडिया उसके दोस्त मुकेश का था। उसने टिकट के पैसे भी दिए थे। अमित बोले मुकेश की दो बेटियां हैं। मैं उन्हें 50-50 लाख रुपए दूंगा और उनका कन्यादान करूंगा। मेरे पास मां या बेटी नहीं है, इसलिए मैं जानता हूं कि उनका क्या दर्जा होता है।
बठिंडा में खरीदा टिकट, मोबाइल खराब होने से नहीं मिला संपर्क
अमित जयपुर से अपने रिश्तेदारों के पास मोगा आया था। रास्ते में बठिंडा में रुककर उसने ‘रतन लॉटरी एजेंसी’ से टिकट खरीदा (नंबर A 438586)। बाद में वह जयपुर लौट गया, जहां उसका मोबाइल खराब हो गया। जब रिजल्ट घोषित हुआ तो लॉटरी विभाग कई दिनों तक उससे संपर्क नहीं कर पाया। चार दिन बाद अमित खुद चंडीगढ़ पहुंचा और इनाम का दावा किया।
30 दिन के अंदर क्लेम जरूरी, नहीं तो इनाम रद्द
लॉटरी विभाग ने बताया कि पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर 2025 में कुल 36.14 करोड़ रुपये के इनाम बांटे गए। लगभग 18.84 लाख टिकट बिके थे। विजेताओं को रिजल्ट के 30 दिन के अंदर चंडीगढ़ लॉटरी ऑफिस में टिकट जमा करना होता है, अन्यथा इनाम रद्द हो जाता है। इनाम राशि पर टैक्स काटा जाएगा।
पंजाब में ऑनलाइन लॉटरी पर पूरी तरह रोक
राज्य सरकार ने साफ किया है कि पंजाब में ऑनलाइन लॉटरी अवैध है। लॉटरी टिकट केवल मान्यता प्राप्त दुकानों से खरीदे जा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति या एजेंसी ऑनलाइन टिकट बेचती है या पैसे मांगती है तो वह धोखाधड़ी मानी जाएगी।