Opposition India : मुंबई से 'इंडिया' की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पटना लौटे नीतीश, कहा- सब एकजुट होकर काम करेंगे

पटना, 1 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में हुई 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के बाद शुक्रवार को वापस पटना लौट गए।

Update: 2023-09-01 17:21 GMT

Opposition Indi)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में हुई 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के बाद शुक्रवार को वापस पटना लौट गए। सीएम ने कहा कि हम लोगों की आपस में बहुत अच्छी बातचीत हुई है, चिंता की कोई बात नहीं है। हम सब एकजुट होकर और बहुत अच्छे ढंग से काम करेंगे। मुंबई से पटना लौटने पर एयरपोर्ट के पास पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छी मीटिंग रही है, सब कुछ तय हो गया है। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी।

हम लोगों को तेजी से काम करना है क्योंकि केंद्र सरकार पहले भी चुनाव करा सकती है। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है, इसका मतलब है कि जल्द ही चुनाव होगा।

मुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना केंद्र सरकार क्यों नहीं करा रही है। वर्ष 2021 में ही जनगणना होनी थी, लेकिन क्यों नहीं हुई? इन सब बातों को पूरी मजबूती से हाउस में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में हम लोगों की आपस में बहुत अच्छी बातचीत हुई है, चिंता की कोई बात नहीं है। हम सब एकजुट होकर बहुत अच्छे ढंग से काम करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News