No-Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष को जवाब, बोले- विपक्ष को सिर्फ सत्ता की भूख

No-Confidence Motion: मणिपुर में भड़की हिंसा पर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi to reply in Lok Sabha) ने गुरुवार को लोकसभा में जवाब दिया।

Update: 2023-08-10 12:25 GMT

No-Confidence Motion: मणिपुर में भड़की हिंसा पर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi to reply in Lok Sabha) ने गुरुवार को लोकसभा में जवाब दिया। विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर संसद में बोलने की मांग कर रहा था। संसद में तीन दिनों से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। पिछले दो दिनों के दौरान संसद में तीखी बहस हुई। विपक्ष ने सरकार पर मणिपुर में बड़ा विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया। वहीं, सरकार ने मुख्य रूप से अपने कल्याण कार्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना बचाव किया है।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:-

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना। लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की... आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, 'जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए...यह समय की मांग है। हमारे युवाओं में सपनों को साकार करने की शक्ति है...हमने देश के युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, आकांक्षाएं और अवसर दिए हैं।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है। मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि 'आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं।' उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भले ही फील्डिंग का आयोजन किया लेकिन चौके-छक्के यहीं से (सरकार की तरफ से) लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल-नो बॉल कर रहा है, जबकि सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है... विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है।

पीएम मोदी ने भगवान बहुत दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए। उन्होंने कहा कि मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ होता है। आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे। विपक्षी पार्टियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा कि पिछले 3 दिनों से आदरणीय सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। करीब सभी के विचार मुझतक विस्तार से पहुंचे हैं। मैंने स्वयं भी कुछ भाषण सुने भी हैं।

Tags:    

Similar News