Kachchapal Waterfall : अब आपके बस्तर टूरिज्म में जोड़ लीजिये एक और नाम... बाहुबली फिल्म सा है नजारा, कैबिनेट मंत्री कश्यप ने की पर्यटन केंद्र बनाने की घोषणा

Kachchapal Waterfall : अब सैलानियों और रोमांच प्रेमियों के लिए ये घुमंतुओं का नया अड्डा बन गया है.

Update: 2025-09-06 10:31 GMT

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में एक ऐसा जलप्रपात छुपा है जो बाहुबली फिल्म के नजारों सा है. और उसका नाम है कच्चापाल जलप्रपात. जो एक समय में लाल आतंक के साये में था, लेकिन अब वह  सैलानियों और रोमांच प्रेमियों के लिए ये घुमंतुओं का नया अड्डा बन गया है.


 कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने अबूझमाड़ के कच्चापाल जलप्रपात को प्रमुख पर्यटन केंद्र बनाने की घोषणा की. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री केदार कश्यप बाइक और पैदल चलकर अबूझमाड़ के कच्चापाल जलप्रपात पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह स्थल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जाएगा.

https://x.com/NarayanpurDist/status/1963950243898396956?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1963950243898396956|twgr^8b767d6238b72a137201569e93f1b4e55e22b737|twcon^s1_c10&ref_url=https://www.etvbharat.com/hi/state/minister-kedar-kashyap-visit-to-narayanpur-honors-meritorious-students-and-teachers-inauguration-of-gramin-bank-chhattisgarh-news-cts25090601349


कहां है जलप्रपात


नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर सोनपुर मार्ग से होते हुए ग्राम कच्चापाल और फिर रामकृष्ण मिशन आश्रम के पीछे ये मनमोहक जगह है. 2 से 3 किलोमीटर की दुर्गम पहाड़ी पैदल यात्रा के बाद एक ऐसा दृश्य सामने आता है, जो किसी जादुई लोक से कम नहीं. ऊंचे पहाड़ों से गिरता झरना, चट्टानों से टकराता पानी और पक्षियों की गूंजती आवाज प्रकृति का अनुपम सौंदर्य पेश करते हैं.






Tags:    

Similar News