Jodhpur road accident: जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ट्रेलर में घुसी, 15 लोगों की मौत, कई घायल

Jodhpur road accident: राजस्थान के जोधपुर के फलोदी क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। बीकानेर से लौट रही श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें 15 लोगों की मौत और कई घायल हुए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया।

Update: 2025-11-03 02:55 GMT

Jodhpur road accident: राजस्थान के जोधपुर में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में बीकानेर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस भारत माला एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) से सूरसागर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और भारत माला एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। आसपास के लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
थाना अधिकारी अमानाराम ने हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन से चार लोग अभी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जोधपुर कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी।
अस्पताल में जुटे अधिकारी
हादसे की जानकारी मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, एमडीएम अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट विकास राजपुरोहित समेत कई वरिष्ठ अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। अधिकारी लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और घायलों के इलाज की व्यवस्था पर नज़र बनाए हुए हैं।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक ने ट्रेलर को सड़क पर खड़ा हुआ नहीं देखा। पुलिस आसपास के चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे घटनाक्रम को समझा जा सके।




Tags:    

Similar News