Homemade face packs for Karwa Chauth 2025 : पार्लर जाने के लिए टाइम नहीं... कोई बात नहीं कम समय में ये फेस पैक बनाएंगे आपको चाँद का टुकड़ा
Homemade Face Packs for Karwa Chauth : आज हम आपको करवा चौथ को लेकर कुछ ऐसे घरेलू टिप्स और फेस पैक के बारे के बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर पर ही दमक सकती हैं वो भी कुछ मिनटों में.
Homemade Face Packs for Karwa Chauth : सजनियों का अपने साजन के लम्बी उम्र के लिए रखे जाना वाला व्रत करवा चौथ को बस कुछ दिन ही शेष है. ऐसे में सजनियों को अपने रूप को और निखारना तो बनता ही है. अगर आप घर के काम, जॉब या फिर नवरात्र पूजा में बीजी है तो कोई बात नहीं, हम आपसे बस कुछ मिनट लेना चाहते हैं और आपका रूप चाँद सा निखार जायेगा.
आज हम आपको करवा चौथ को लेकर कुछ ऐसे घरेलू टिप्स और फेस पैक के बारे के बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर पर ही दमक सकती हैं वो भी कुछ मिनटों में. तो चलिए फिर आइये पढ़िए और सेव करने अपने आर्चिव में.
पहला फेस पैक - चंदन और गुलाब जल
हम सबसे पहले जिस फेस पैक के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे तैयार करने के लिए आपको चंदन और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1–2 चम्मच गुलाब जल मिक्स करें। अब इसे हफ्ते में दो बार चेहरे से लेकर गर्दन तक पर अप्लाई करें। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन टोन में सुधार होगा और चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगेंगे।
दूसरा फेस पैक - पका केला और चम्मच शहद
जिस दूसरे पैक के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उसे ट्राई करने के लिए आपको एक पका केला और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी। पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 पका केला को मैश करके उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें। अब इसे आधे घंटे के लिए चेहरे पर अप्लाई करें। आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें। हफ्ते में तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करें और स्किन को ग्लोइंग बनाएं।
तीसरा फेस पैक - मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल
इस तीसरे फेस पैक तो इस्तेमाल करने के लिए आपको 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें। ये तैलीय त्वचा वालों के लिए अच्छा फेस पैक है। इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटेगा। इसके अलावा ये आपके चेहरे की डीप क्लींजिंग करेगा।
चौथा फेस पैक - हल्दी और दही मिक्स
ये फेस पैक इस्तेमाल करना ज्यादातर लोगों को आसान लगता है। इसके लिए 1 चुटकी हल्दी में 1 चम्मच दही मिक्स करें और उसे चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं। आप इसका इस्तेमाल हाथों पर भी कर सकते हैं, क्योंकि ये टैनिंग हटाने में काम आता है। इसके इस्तेमाल से स्किन दमकती है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
पांचवां फेस पैक - पिसा हुआ ओट्स और दूध
आखिर में जिस फेस पैक की हम बात कर रहे हैं उसे तैयार करने के लिए आपको 1 चम्मच पिसा हुआ ओट्स और 2 चम्मच दूध की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों चीजों को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करें। इसका इस्तेमाल यदि हफ्ते में दो बार किया जाए तो ये न सिर्फ डेड स्किन को हटाएगा, बल्कि इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट भी बनेगी।