Chrisann Pereira News: UAE ड्रग्स मामले में आरोपों से बरी होने के बाद भारत लौटीं क्रिसन परेरा, भाई के गले लग खूब रोई एक्ट्रेस

Chrisann Pereira News: 'बाटला हाउस' और 'सड़क 2' जैसे फिल्मों में नजर आई अभिनेत्री क्रिसन परेरा बीते दिनों से सुर्खियों में हैं। दरअसल, अभिनेत्री को बीती रात ड्रग्स मामले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की शारजाह जेल से रिहा किया गया था,

Update: 2023-08-03 09:50 GMT

Chrisann Pereira News: 'बाटला हाउस' और 'सड़क 2' जैसे फिल्मों में नजर आई अभिनेत्री क्रिसन परेरा बीते दिनों से सुर्खियों में हैं।  दरअसल, अभिनेत्री को बीती रात ड्रग्स मामले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की शारजाह जेल से रिहा किया गया था, जिसके बाद क्रिसन गुरुवार (3 अगस्त) को मुंबई पहुंच गई हैं। UAE अधिकारियों ने उन्हें ड्रग मामले के सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिसन आज मुंबई पुलिस कमिश्नर विवक फंसलकर से मुलाकात करने वाली हैं।

भाई ने साझा किया वीडियो

क्रिसन के भाई केविन परेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिनेत्री मुंबई हवाईअड्डे पर अपने पिता और मां से गले मिलती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्रिसन आखिरकार वापस आ गई है और हमारे साथ फिर से जुड़ गई है। मुझे पता है कि मैंने जून में घोषणा की थी कि वह वापस आएगी, लेकिन इसमें थोड़ा अधिक समय लगा और वह आखिरकार वापस आ गई है।'

यहां देखिए वीडियो 

Full View

जानिए क्या है पूरा मामला

क्रिसन को 1 अप्रैल, 2023 को शारजाह हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, वह एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए वहां गई थीं। उनके पास एक ट्रॉफी थी, जिसमें नशीला पदार्थ छिपा रखा था। मुंबई अपराध शाखा को बाद में पता चला कि अभिनेत्री को एक बेकरी मालिक ने फंसाया था। उसने ही अभिनेत्री को किसी के माध्यम से यह ट्रॉफी दी थी। पुलिस ने बेकरी के मालिक एंथनी पॉल और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News