Chhattisgarh Assembly Election 2023: खत्‍म हुआ कांग्रेस के प्रमोद का सस्पेंस: भाजपा के लबरा राजा का जवाब है यह, आप भी देखिए वीडियो

Chhattisgarh Assembly Election 2023: मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश कांग्रेस के लगभग सभी नेताओं ने आज सुबह सोशल मीडिया में एक मैसेज पोस्‍ट किया। इसमें प्रमोद का प्रमुखता से जिक्र था। दोपहर बाद कांग्रेस ने ही प्रमोद के रहस्‍य से पर्दा उठाया।

Update: 2023-11-03 13:21 GMT

congress

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमोद वाले सस्‍पेंस से पर्दा उठ गया है। यह कांग्रेस के चुनावी न्‍यूज कैंपेन का हिस्‍सा है। कांग्रेस ने यह न्‍यूज कैंपेन भाजपा के लबरा राजा के जवाब में तैयार किया है।

भाजपा ने एक दिन पहले ही लबरा राजा के नाम से सोशल मीडिया में न्‍यूज कैंपेन शुरू किया है। भाजपा इसे अलग-अलग पार्ट में जारी कर रही है। अब तक दो पार्ट जारी हो चुके हैं। भाजपा इस के जरिये छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में हुए कथित भ्रष्टाचार और कुशासन को दिखा रही है।

देखिए...भाजपा के लबरा राजा का ट्रेलर

इसके जवाब में कांग्रेस ने आज से सोशल मीडिया में अपना कैंपेन शुरू किया है। इसमें कांग्रेस प्रमोद नाम के कैरेक्‍टर के जरिये प्रदेश में कांग्रेस के पांच वर्षों के कामकाज और भाजपा की नाकामियों को बता रही है। कांग्रेस कुछ ही देर में अपने इस चुनावी कैंपेन का तीन पार्ट जारी कर चुकी है।

देखें... कांग्रेस के प्रमोद वाले इलेक्‍शन कैंपेन का वीडियो

बता दें कि आज सुबह मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई नेता एक मैसेज सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया। लिखा- आखि‍र कौन है प्रमोद ? क्‍या खुलासा करेगी कांग्रेस ? सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल।

सीएम सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं के इस पोस्‍ट को लेकर सोशल मीडिया से सियासी गलियारों तक में सस्‍पेंस बढ़ा गया था। मीडिया ने सुबह सीएम भूपेश से इसको लेकर प्रश्‍न भी किया। इस पर उन्‍होंने हंसते हुए कहा- थोड़ी देर और इंतजार कीजिए। जिसके साथ जो हुआ है, वही देखने को मिलेगा आपको। जिसके साथ हुआ है, वह खुद बताएगा अपना अनुभव।

Tags:    

Similar News