Land for Jobs Scam: लालू-राबड़ी के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को CBI का समन, आज हो सकती है पूछताछ, जानिए पूरा मामला

Land for Jobs Scam: सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ के संबंध में राजद नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आज 11 मार्च को तलब किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

Update: 2023-03-11 05:56 GMT

Land for Jobs Scam: सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन 'घोटाले' के संबंध में राजद नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आज 11 मार्च को तलब किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव को यह दूसरा समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने पहला समन 4 फरवरी को जारी किया था। गौरतलब है कि इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। वहीं शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में बिहार के कई शहरों में छापेमारी की।

छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के परिसरों में की गई।अधिकारियों ने कहा कि यह मामला, लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिये जाने से संबद्ध है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी में केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी ''किसी और की पटकथा'' का अनुसरण कर रही हैं। झा ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ''छापे'' बिहार में पिछले साल अगस्त में सरकार बदलने की ''प्रतिक्रिया'' हैं। 

Tags:    

Similar News