लड़कियों की तस्करी: आरोपी के चंगुल से चार लड़कियां छुड़ाई गई… छत्तीसगढ़ की लड़कियों को लेजाया जा रहा था कोलकता, गलत काम कराने की आशंका

Update: 2021-08-26 08:42 GMT

दुर्ग 26 अगस्त 2021. दुर्ग पुलिस ने लड़कियों की तस्करी कर रहे एक युवक को पकड़ा है. आरोपी पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में चार लड़कियों को अपने साथ कोलकाता लेजा रहा था. आरोपी युवक गोंदिया का रहने वाला है और चारों युवतियों को कोलकाता रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर अपने साथ लेजा रहा था. सामाजिक संगठन की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने सभी चार लड़कियों को रेस्क्यू कर आरोपी के चुंगल से छुड़वाया है. आरोपी का नाम उत्तम खंडेकर है, जो गोंदिया का निवासी है. रेस्क्यू की गई सभी लड़कियां दुर्ग की है.

दरअसल 2 दिन पहले सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली थी कि, गोंदिया से रायपुर होते हुए जाने वाली पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में चार लड़कियों की तस्करी कर उन्हें कोलकाता ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सीएसपी दुर्ग कौशलेन्द्र देव पटेल को जांच के आदेश दिए. इसके बाद सीएसपी कौशलेन्द्र देव के नेतृत्व में पुलिस की टीम और चाइल्ड लाइन की टीम दुर्ग स्टेशन पंहुची. ट्रेन जैसे ही स्टेशन में रुकी तो पुलिस ने रेस्क्यू कर आरोपी के चंगुल से 4 लड़कियों को छुड़ाया गया. युवक द्वारा लड़कियों को रेलवे में नौकरी लगाने के बहाने कोलकाता ले जाकर अनैतिक कार्य में धकेलने का संदेह है. आरोपी रेलवे टिकट खुद अपने पैसे से करवा था.पता चला है कि, युवक रायपुर,दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव,दल्लीराजहरा और बालोद से भी लड़कियों को कोलकाता लेकर जा चुका है।

दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि, सूचना मिलते ही ट्रेन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. युवक महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है, जो सभी लड़कियों को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोलकाता लेकर जा रहा था. फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है.

Tags:    

Similar News