India Squad T20 World Cup 2026 : टीम इंडिया का ऐलान : शुभमन गिल का कटा पत्ता, ईशान किशन की वापसी; सूर्य की कप्तानी में भारत रचेगा इतिहास, जानें कब होगा पाकिस्तान से महामुकाबला
India Squad T20 World Cup 2026 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय ब्लूप्रिंट टीम का ऐलान कर दिया है।
India Squad T20 World Cup 2026 : टीम इंडिया का ऐलान : शुभमन गिल का कटा पत्ता, ईशान किशन की वापसी; सूर्य की कप्तानी में भारत रचेगा इतिहास, जानें कब होगा पाकिस्तान से महामुकाबला
India Squad T20 World Cup 2026 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय ब्लूप्रिंट टीम का ऐलान कर दिया है। मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक के बाद उन खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगी, जो खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। बोर्ड सचिव देवजीत साइकिया द्वारा घोषित इस टीम की कमान टी20 के बेताज बादशाह सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप-कप्तान की नई और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
India Squad T20 World Cup 2026 : इस टीम चयन की सबसे सनसनीखेज खबर स्टार ओपनर शुभमन गिल का बाहर होना रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की तीन पारियों में महज 32 रन बनाने का खामियाजा गिल को अपनी जगह गंवाकर भुगतना पड़ा। उनकी जगह विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में धमाकेदार वापसी हुई है। ईशान ने घरेलू क्रिकेट (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) में झारखंड की कप्तानी करते हुए न केवल खिताब जीता, बल्कि 10 मैचों में 500 से अधिक रन ठोककर चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने पर मजबूर कर दिया। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के और शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे।
टीम के संतुलन पर नजर डालें तो सेलेक्टर्स ने हालिया प्रदर्शन को तरजीह दी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रनों का अंबार लगाने वाले तिलक वर्मा (187 रन) और तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पंड्या ने टीम में अपनी जगह पक्की रखी है। वहीं, गेंदबाजी विभाग में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपनी जादुई फॉर्म की वजह से वापसी करने में सफल रहे हैं, जिन्होंने पिछली सीरीज में 10 विकेट झटके थे। पेस अटैक का नेतृत्व दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे, जिनका साथ हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह देंगे।
फिनिशर की भूमिका में रिंकू सिंह की वापसी ने मध्यक्रम को और मजबूती दी है। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है, जो स्पिन-फ्रेंडली पिचों पर एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। हालांकि, खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर जितेश शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया है। कुल मिलाकर यह टीम युवा आक्रामकता और अनुभवी स्थिरता का एक बेहतरीन मिश्रण नजर आती है, जो घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
क्रिकेट जगत के इस सबसे बड़े महाकुंभ में दुनिया की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं। शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला 15 फरवरी 2026 को कोलंबो के ऐतिहासिक आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते टीम इंडिया पर इस बार खिताब बरकरार रखने का भारी दबाव होगा, और ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ यह जीत उनके आगे के सफर की दिशा तय करेगी।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह।