ED Action 1xBet Case : बेटिंग ऐप केस में ED का मेगा एक्शन : युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला समेत कई दिग्गजों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

ED Action 1xBet Case : ED ने 1xBet जैसे प्रतिबंधित बेटिंग ऐप्स के प्रचार-प्रसार में शामिल देश के बड़े फिल्मी सितारों और पूर्व क्रिकेटरों पर कड़ा प्रहार किया है।

Update: 2025-12-19 12:15 GMT

ED Action 1xBet Case : बेटिंग ऐप केस में ED का मेगा एक्शन : युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला समेत कई दिग्गजों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

ED Action 1xBet Case : नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। ताजा कार्रवाई में ED ने 1xBet जैसे प्रतिबंधित बेटिंग ऐप्स के प्रचार-प्रसार में शामिल देश के बड़े फिल्मी सितारों और पूर्व क्रिकेटरों पर कड़ा प्रहार किया है। इस कार्रवाई के तहत युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला जैसे दिग्गजों की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच (जब्त) कर ली गई है।

ED Action 1xBet Case : किस सितारे की कितनी संपत्ति हुई जब्त?

ED के सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। जब्त की गई संपत्तियों का विवरण 

ED Action 1xBet Case : युवराज सिंह (पूर्व क्रिकेटर): 2.5 करोड़ रुपये।, सोनू सूद (अभिनेता): 1 करोड़ रुपये।, उर्वशी रौतेला (अभिनेत्री): 2.02 करोड़ रुपये (यह संपत्ति उनकी मां के नाम पर दर्ज थी)।, नेहा शर्मा (अभिनेत्री): 1.26 करोड़ रुपये।, मिमी चक्रवर्ती (अभिनेत्री/पूर्व सांसद): 59 लाख रुपये। , अंकुश हजारा (अभिनेता): 47.20 लाख रुपये। रॉबिन उथप्पा (पूर्व क्रिकेटर): 8.26 लाख रुपये। इस ताजा कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया गया है।

शिखर धवन और सुरेश रैना पर पहले ही हो चुका है वार

यह इस मामले में ED की पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी जांच एजेंसी ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्तियों को इसी मामले में जब्त किया था। अब तक इस पूरे मामले में 1xBet से जुड़े आरोपियों और प्रमोटरों की कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

आखिर क्या है पूरा मामला?

ED की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 1xBet और इसके सहयोगी ब्रांड जैसे 1xBat और Sporting Lines भारत में बिना किसी कानूनी अनुमति के ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी का अवैध साम्राज्य चला रहे थे।

जांच एजेंसी के अनुसार, इन बड़े सितारों ने विदेशी शेल कंपनियों के साथ विज्ञापन डील की थी। इन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य माध्यमों से इन ऐप्स का प्रमोशन किया, जिससे लाखों भारतीय यूजर इन अवैध ऐप्स के जाल में फंस गए। ED का आरोप है कि विज्ञापन के नाम पर इन सितारों को जो भुगतान किया गया, वह सट्टेबाजी से अर्जित 'अपराध की कमाई' (Proceeds of Crime) का हिस्सा था।

पूछताछ के बाद बढ़ा कानूनी शिकंजा

बता दें कि इस कार्रवाई से पहले ED ने युवराज सिंह, सोनू सूद और सुरेश रैना जैसे स्टार्स को बुलाकर घंटों पूछताछ की थी। जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही थी कि इन सितारों और बेटिंग ऐप संचालकों के बीच वित्तीय लेन-देन कैसे हुआ और क्या उन्हें इन ऐप्स के अवैध होने की जानकारी थी। अभी भी कई अन्य हस्तियां ED की रडार पर हैं और जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में कुछ और बड़ी संपत्तियां जब्त हो सकती हैं।

Tags:    

Similar News