Jashpur News: डेम में मिली दो लाश, करंट की चपेट में आने से हुई मौत, पकड़े जाने के डर से बोरी में भर कर छुपा दिये थे शव

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में डेम की झाड़ियो में मिली दो लाश मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाश को डेम के पास छुपा दिये थे।

Update: 2025-12-19 14:50 GMT

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में डेम के पास झाड़ियों में मिली दो लाश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों युवकों की हत्या नहीं, बल्की सुअर मारने बिछाये करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ शव को बोरी में भरकर झाड़ियों के बीच छुपा दिया था।   

जानिए घटना

दरअसल, 14 दिसंबर को मृतक विलियम कुजूर, दिलीप राम खड़िया के परिजनों ने थाना तुमला में सूचना दर्ज कराई थी कि 12 दिसंबर को दोनों अपने कुछ साथियों के साथ ग्राम डांगबंधी के जंगल की ओर चिड़िया मारने गए थे। जंगल में उनके कुछ साथी अन्य रास्ते से घर लौट आए, लेकिन विलियम कुजूर व दिलीप खड़िया घर नहीं लौटे। परिजनों ने जंगल में खोजबीन भी की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।

परिजनों की सूचना थाना तुमला में गुम इंसान दर्ज कर जांच व विवेचना में लिया गया था। ग्राम डांगबंधी के जंगल व आस-पास के इलाकों में दोनों गुम व्यक्ति विलियम कुजूर व दिलीप खड़िया की खोजबीन की जा रही थी। साथ ही उनके साथ जंगल गए साथियों से भी पूछताछ की जा रही थी।

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि ग्राम डांगबंधी के एक व्यक्ति आरोपी आयटू लोहार, उम्र 30 वर्ष को कागजपुडा डेम के पास घूमते हुए देखा गया और उसकी गतिविधि भी संदिग्ध प्रतीत होती है, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी आयटू लोहार को हिरासत में लिया गया।

आरोपी आयटू लोहार से पूछताछ करने पर बार-बार अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था, लेकिन पुलिस के मनोवैज्ञानिक पूछताछ के आगे टूट गया और बताया कि 12 दिसम्बर को उसके द्वारा ग्राम डांगबंधी के ही अपने चार साथियों के साथ मिलकर जंगली सूअर को मारने बिजली का तार बिछाया था। रात में जंगली सूअर के मरने के अंदेशा पर अरहर के खेत के पास जाकर देखें तो करंट की चपेट में आकर पड़ोसी ग्राम सेरमाटोली के दो व्यक्ति विलियम कुजूर, दिलीप खड़िया की मौत हो चुकी थी। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने दोनो के शव को बोरे में भरकर कागजपुड़ा डेम में बेशरम के पौधे की झाड़ी के नीचे छुपा दिए थे।

आरोपी आयटू लोहार की निशानदेही पर पुलिस के द्वारा काग़जपुड़ा डेम से दोनों शव को बरामद कर लिया गया है। घटना स्थल के निरीक्षण व शव के पंचनामा के पश्चात डॉक्टर से शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृत्यु का कारण करंट से झुलसकर होना पाया गया। पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना तुमला में बीएनएस की धारा 105,238 व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस के द्वारा आरोपी आयटू लोहार की निशानदेही पर मामले से जुड़े अन्य चारों आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

मामले की जांच व खुलासे में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उनके नेतृत्व में ही दोनों व्यक्तियों के गुम होने की सूचना के चार दिनों के भीतर मामले का खुलासा किया गया।

आरोपी आयटू लोहार उम्र 30 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई जारी है।


Tags:    

Similar News