Raipur News: डांस के बीच हत्या, धार्मिक जुलूस के दौरान धुमाल में नाचने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फूड डिलीवरी बॉय को मारा चाकू, मौता...
Raipur News: राजधानी रायपुर में धार्मिक जुलूस के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई है। दो पक्षों के बीच जुलूस के दौरान डांस को लेकर विवाद हुआ था।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धार्मिक जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मार दिए। घटना में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्ष के बीच धुमाल में डांस को लेकर विवाद हुआ था, देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नाबालिगों के ग्रुप ने डिलीवरी बाॅय की चाकू मारकर हत्या कर दिए।
जानिए घटनाक्रम
घटना पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा इलाके की है। गुरूवार की रात मोवा क्षेत्र में एक धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान 18 वर्षीय दिनेश निषाद निवासी सड्डू अपने दोस्तों के साथ जुलूस में डांस करने के लिए पहुंचा था। धुमाल में नाचने को लेकर वहां मौजूद नाबालिगों के साथ उसका विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि नाबालिगों के समूह ने दिनेश निषाद पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं कि आरोपियों से बचने के लिए दिनेश भाग रहा था, जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दिये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छह नाबालिगों को पकड़ा गया।
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की हैं। मृतक डिलीवरी बॉय था।
मृतक और आरोपियों के बीच में पहले भी हो चुका था विवाद
बताया जा रहा हैं कि इसी वर्ष मृतक और आरोपियों के बीच गणेश विसर्जन के दौरान विवाद हुआ था। मृतक और सभी आरोपी एक ही मोहल्ले के बताये जा रहे है। फिलहाल इस मामले में पंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आधा दर्जन नाबालिगों को पकड़ा है। साथ उनसे पूछताछ की जा रही है।