इंग्लैंड के इस विश्व विजेता फुटबॉलर का निधन, 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली…….. लिवरपूल के लिए दागे थे 285 गोल

Update: 2021-09-29 08:51 GMT

नईदिल्ली 27 सितम्बर 2021I इंग्लैंड के विश्व विजेता फुटबॉलर रोजर हंट का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार को 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लिवरपूल क्लब ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। क्लब ने बताया कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह लीवरपूल के दूसरे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
लिवरपूल के लिए दागे थे 285 गोल…………….
उन्होंने इस क्लब के लिए 492 मैचों में 285 गोल किए हैं। वह 1964 और 1966 में लीग खिताब जीतने वाली लीवरपूल टीम का हिस्सा थे। रोजर 11 साल तक लिवरपूल के साथ जुड़े रहे। बता दें कि रोजर का जन्म 1938 में हुआ था। रोजर 1966 में वेस्ट जर्मनी को फाइनल में 4-2 से हराने वाली इंग्लैंड की टीम का भी हिस्सा थे। इंग्लैंड का यह इकलौता विश्व कप खिताब है। उन्होंने टूर्नामेंट के छह मैचों में तीन गोल किए थे।
रोजर के निधन पर लिवरपूल ने जताया शोक…………….
लिवरपूल ने रोजर के निधन पर शोक जताते हुए कहा, हम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोजर हंट के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस दुखद और कठिन समय में लिवरपूल फुटबॉल क्लब रोजर के परिवार और दोस्तों के साथ हैं।

Similar News