नईदिल्ली 23 जुलाई 2021. टीम इंडिया की धमाकेदार जीत में एक और शख्स की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. जी हां, पहली बार टीम इंडिया के कोच बनाये गये राहुल द्रविड़ ही वो शख्स हैं, जिसने श्रीलंका में जीत की पटकथा लिखी. लेकिन अब इसी शख्स को दीपक चाहर ने भारत का सबसे बड़ा गुंडा बता दिया है. दीपक चाहर ने दूसरे वनडे में नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को शमाकेदार जीत दिलायी थी. जीत के बाद दीपक चाहर ने मजाक-मजाक में राहुल द्रविड़ पर बड़ा कमेंट कर दिया. उन्होंने कहा, राहुल द्रविड सर केवल इंदिरानगर का गुंडा नहीं है, बल्कि पूरे भारत का गुंडा हैं. दरअसल दीपक ने ऐसा कमेंट राहुल द्रविड के एक ऐड को देखकर कहा. जिसमें राहुल द्रविड गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं.
Rahul Dravid’s stirring dressing room speech 🗣️#DeepakChahar #RahulDravidpic.twitter.com/3Ay25a5l14
— CricTelegraph (@CricTelegraph) July 21, 2021
मालूम हो दूसरे वनडे के दौरान जब टीम इंडिया हार के कगार पर थी और क्रिज पर दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार जीत के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब द्रविड़ डगआउट में भागकर आये और राहुल चाहर से दीपक के लिए खास मैसेज भेजा. फिर दीपक चाहर ने जो कमाल किया, उसे पूरी दुनिया ने देखा और आज उनकी तारीफ की जा रही है.
जीत के बाद उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने भी राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की थी. भुवनेश्वर कुमार ने कहा था कि दीपक चाहर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना कोच राहुल द्रविड़ का फैसला था