ये हैं ओलंपिक के सबसे बड़े बाजीगर, माइकल फेल्प्स ने जीते हैं 168 देशों से ज्यादा गोल्ड…..
नईदिल्ली 24 जून 2021। ओलिंपिक में अमेरिका तैराक माइकल फेल्प्स इस बार नजर नहीं आयेंगे, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड हासिल करना दूसरे एथलीटों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. स्टार अमेरिकी तैराक ने संन्यास लेने से पहले कुल 28 ओलिंपिक मेडल जीते थे, जिनमें 23 गोल्ड मेडल शामिल हैं. रिकॉर्ड इस लिए बहुत बड़ा है, क्योंकि पिछले 125 वर्षों में ओलिंपिक में अन्य एथलीट 9 गोल्ड से अधिक नहीं जीत सका है. ओलिंपिक में 18 मेडल जीतनेवाली सोवियत यूनियन की जिमनास्ट लारिसा लैतिनीना ने भी 9 गोल्ड मेडल जीते हैं
बाल्टिमोर बुलेट या फ्लाइंग फिश के नाम से मशहूर माइकल फेल्प्स का ओलिंपिक में दबदबा रहा. उनकी उपलब्धियां इतनी बड़ी हैं कि तोड़ना मुश्किल होगा. फेल्प्स ने सिडनी 2000, एथेंस 2004, बीजिंग 2008, लंदन 2012 और रियो 2016 ग्रीष्मकालीन खेलों में भाग लिया और कुल मिला कर 28 ओलिंपिक मेडल जीते, जिनमें 23 स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक व दो कांस्य हैं.