सुहास एलवाई: दिन में जिला संभालते हैं तो रात में होती है पैरालंपिक की तैयारी, देश को है पदक की उम्मीद

Update: 2021-08-23 08:58 GMT

नईदिल्ली 23 अगस्त 2021I प्रशासनिक सेवा और खेल का दूर-दूर तक वास्ता नहीं रहा है, लेकिन आईएएस सुहास एलवाई ने कई मिथों की तरह इस मिथ को भी झुठला दिया है। वह देश के पहले ब्यूरोक्रेट हैं जो पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधत्व करने जा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और टोक्यो पैरालंपिक में खेलने जा रही सात सदस्यीय पैराबैडमिंटन टीम के सदस्य सुहास ने अमर उजाला से खुलासा किया कि बचपन में उनके पिता ने उनमें ऐसा कूट-कूटकर आत्मविश्वास भरा कि इंजीनियरिंग से आईएएस और यहां से पैरा शटलर के रास्ते खुलते गए। सुहास के मु्ताबिक उन्हें मेडीटेशन की जरूरत नहीं पड़ती। जब वह कोर्ट पर होते हैं तो उन्हें आध्यात्म का अनुभव होता है। बैडमिंटन ही उनके लिए ध्यान और साधना है।

Tags:    

Similar News