Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, खुद बताई बड़ी वजह, कहा- अब शरीर...

Virat Kohli Ne Batai Sanyas Ki Wajah: भारतीय क्रिकेटर के सबसे सफल और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohali Retirement) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने यह फैसला उम्र के कारण लिया। विराट कोहली (Virat Kohali) ने पहली बार लंदन में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की डिनर पार्टी में सार्वजनिक तौर पर अपने संन्यास का जिक्र किया और इसकी वजह भी बताई।

Update: 2025-07-09 08:00 GMT

Virat Kohli Ne Batai Sanyas Ki Wajah: भारतीय क्रिकेटर के सबसे सफल और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohali Retirement) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने यह फैसला उम्र के कारण लिया। विराट कोहली (Virat Kohali) ने पहली बार लंदन में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की डिनर पार्टी में सार्वजनिक तौर पर अपने संन्यास का जिक्र किया और इसकी वजह भी बताई।  

बताई संन्यास की वजह

जानकारी के मुताबिक, आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohali) इन दिनों लंदन के दौरे पर हैं। जहां युवराज सिंह की चैरिटी संस्थान यू वी कैन फाउंडेशन की ओर से आयोजित डिनर पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Virat Kohali Retirement) का जिक्र किया और इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि 'अब हर चार दिन में दाढ़ी में रंग लगाना पड़ता है। शरीर जब ऐसे संकेत देने लगे तो समझ आ जाता है कि रिटायरमेंट का समय आ गया है।'

12 मई 2025 को किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohali) ने 12 मई 2025 को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने टेस्ट करियर से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर के  स्वर्णिम युग का अंत हो गया, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohali) की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए।

टेस्ट करियर की झलकियां

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohali) ने 123 टेस्ट में 210 की पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाएं।  इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohali) ने 30 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाएं। उन्होंने 68 टेस्ट में कप्तानी की और कप्तानी करते हुए उन्होंने 40 मैचों में जीत हासिल की। इसी के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohali) ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली घरेलू सीरीज में कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उनकी कप्तानी में भारत ने घर में हर टेस्ट सीरीज जीती, जोकि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

धोनी और रोहित से आगे कप्तानी में

टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली (Virat Kohali) का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों से बेहतर रहा। उन्होंने कभी घरेलू सीरीज नहीं गंवाई, जबकि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को घरेलू मैदान पर हार झेलनी पड़ी। यहां तक कि रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप भी झेलना पड़ा।

टी-20 और टेस्ट से अलविदा, वनडे और IPL जारी

बता दें कि इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohali) ने 29 जून 2024 को टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के बाद टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) को अलविदा कह दिया था। हालांकि वे वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलना जारी रखेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में विराट कोहली (Virat Kohali) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार खिताब अपने नाम किया। कोहली 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़े हैं और टीम का चेहरा बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News