Virat Kohli And Rohit Sharma: भारत-श्रीलंका सीरीज पर सस्पेंस बरकरार: रोहित-विराट की हो सकती है वापसी! BCCI के फैसले का इंतजार

Virat Kohli Aur Rohit Sharma Ki Wapsi: भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी कार्यक्रम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, अगस्त में टीम इंडिया को बांगलादेश दौरे पर जाना था, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे। लेकिन हाल ही में भारत बांगलादेश के बीच उपजे राजनीतिक तनाव के चलते यह दौरा रद्द कर दिया गया है। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संपर्क कर अपने देश में एक छोटी वाइट बॉल सीरीज (White Ball Series) खेलने का प्रस्ताव रखा है।

Update: 2025-07-12 11:11 GMT

Virat Kohli Aur Rohit Sharma Ki Wapsi: भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी कार्यक्रम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, अगस्त में टीम इंडिया को बांगलादेश दौरे पर जाना था, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे। लेकिन हाल ही में भारत बांगलादेश के बीच उपजे राजनीतिक तनाव के चलते यह दौरा रद्द कर दिया गया है। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संपर्क कर अपने देश में एक छोटी वाइट बॉल सीरीज (White Ball Series) खेलने का प्रस्ताव रखा है।

अहम बैठक के बाद लिया जाएगा अंतिम निर्णय

श्रीलंकाई बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबलों का कार्यक्रम बनाकर भेजा है, ठीक उतने ही मैच जितने भारत बांग्लादेश दौरे पर खेलने वाला था। इस सीरीज को लेकर श्रीलंकाई बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनकी गुजारिश पर जल्द सकारात्मक फैसला करेगा, ताकि मेजबानी की तैयारियां की जा सकें। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिलहाल इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्ताव को लेकर भारतीय बोर्ड गंभीरता से विचार कर रहा है। इस पर अंतिम निर्णय BCCI सचिव देवजीत सैकिया की लंदन में होने वाली अहम बैठक के बाद लिया जाएगा।

मुख्य चयनकर्ता और सीनियर खिलाड़ियों से मुलाकात कर सकते हैं गौतम गंभीर

बताया जा रहा है कि देवजीत सैकिया इस सप्ताह लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और सीनियर खिलाड़ियों से मुलाकात कर सकते हैं। इस बातचीत में श्रीलंका दौरे को लेकर खिलाड़ियों की उपलब्धता, कार्यक्रम और फिटनेस को लेकर चर्चा होगी। श्रीलंका दौरे से संभावनाएं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर होने वाले फैसले से भी जुड़ी हुई हैं। यदि एशिया कप (Asia Cup) भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है तो BCCI पहले भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार करेगा। 17 से 27 सितंबर के बीच संभावित एशिया कप (Asia Cup) का मेजबान बोर्ड फिलहाल पाकिस्तान है, लेकिन भारत के वहां खेलने की संभावना बेहद कम है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी!

ऐसे में श्रीलंका को एशिया कप (Asia Cup) की सह मेजबानी या विकल्प के रूप में शामिल किया जा सकता है। इसी परप्रेक्ष्य में श्रीलंका बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) पहले के साथ सीरीज करवाकर क्रिकेट संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।  अगर श्रीलंका दौरे को मंजूरी मिलती है तो यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है। दोनों ही दिग्गज क्रिकेटर टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे क्रिकेट में कक्रिय है। ऐसे में इस सीरीज के जरिए फैंस उन्हें एक बार फिर मैदान पर देख सकते हैं। बीसीसीआई अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो टीम इंडिया को अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने होंगे । इसका शेड्यूल जल्द तैयार किया जा सकता है, ताकि टीम की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए।

Tags:    

Similar News