रोहित शर्मा ने फैन को किया लहूलुहान, अस्पताल में चल रहा इलाज... जानिए क्या हुआ ऐसा

Update: 2022-03-15 03:30 GMT

नईदिल्ली 15 मार्च 2022 I  बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए हालात कुछ खास नहीं रहे. टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम पहले ही दिन 252 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  ने भी टीम के लिए 39 रन बना. हालांकि टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा इस दौरान कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 25 गेंदों पर केवल 15 ही रन बनाए. इन 15 रन में से 10 रन रोहित ने छक्के और चौके से जोडे. अपनी इस छोटी सी पारी में भी उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. हालांकि रोहित का यह छक्का स्टेडियम में बैठे फैन को काफी भारी पड़ गया.

रोहित की पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल था। भारतीय कप्तान ने यह छक्का विश्वा फर्नांडो की गेंद पर लेग साइड में लगाया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जो छक्का रोहित ने लगाया था, उससे एक फैन की नाक टूट गई। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 22 साल का एक फैन 'डी कॉरपोरेट बॉक्स' में बैठा हुआ था। गेंद लगने से फैन को गंभीर चोट आई और उसे प्राथमिक उपचार और एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया। एक्स-रे में नाक की हड्डी में फ्रैक्चर दिखाई दिया। नाक के ऊपर जो चोट लगी थी, उसका इलाज किया गया है और टांके लगाए गए। होसमत अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ अजीत बेनेडिक्ट रेयान ने भी इस घटना की पुष्टि की। 

श्रेयस अय्यर ने टर्न और असमान उछाल से पहले ही दिन बल्लेबाजों को परेशान कर रही पिच पर बड़ा अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को यहां पहली पारी में 252 रन बनाए. आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे अय्यर ने 98 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों से 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अंतिम तीन विकेट के लिए मुश्किल पिच पर 69 रन जोड़े. ऋषभ पंत (39) और हनुमा विहारी (31) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

Tags:    

Similar News