Rishabh Pant Injury N Jagadeesan: BCCI का बड़ा फैसला: ऋषभ पंत टेस्ट से बाहर, भारतीय स्क्वॉड में नए प्लेयर की एंट्री!

IND vs ENG Test 2025 N Jagadeesan: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) घायल होने की वजह से पांचवे और आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें चौथे मैच से ही आराम करने को कहा गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय स्क्वॉड (Indian Squad) में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जगह पर अब तमिलनाडु के नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को एंट्री दे दी गई है।

Update: 2025-07-28 05:44 GMT

IND vs ENG Test 2025 N Jagadeesan: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ ही खत्म हो गया है। इस सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 31 जुलाई 2025 से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय स्क्वॉड (Indian Squad) में बड़ा बदलाव कर दिया है।

के एन जगदीशन को एंट्री 

दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) घायल होने की वजह से पांचवे और आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें चौथे मैच से ही आराम करने को कहा गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय स्क्वॉड (Indian Squad) में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जगह पर अब तमिलनाडु के नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को एंट्री दे दी गई है। 




 


BCCI ने जारी की  प्रेस विज्ञप्ति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिन्हें मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ, उन्हें सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेडिकल टीम उनके ठीक होने की प्रक्रिया पर नजर रखेगी और टीम उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।

ऐसे घायल हुए थे ऋषभ पंत

बता दें कि मैनचेस्टर के पहले दिन जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी क्रिस वोक्स की गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर आ लगी थी। जिसके बाद वह दर्द से कहरा उठे और जमीन पर लेट गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है, जिसके कारण उन्हें आराम की सलाह दी गई है।

कौन है एन जगदीशन

अगर आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) कौन है तो बता दें कि तमिलनाडू के रहने वाले एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan)  विकेटकीपर बल्लेबाज है। एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan)  दो घरेलू सीजन में रन बनाने की लिस्ट में टॉप पर है।

  • 2023-24 की रंजी ट्रॉफी में 74.18 की औसत से 816 रन
  • 2024-25 की 13 पारियों में 56.16 की औसत से 674 रन
  • इन पारियों में एन जगदीशन ने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी मारे


Tags:    

Similar News