रवि शास्त्री का इमोशनल पोस्ट: बताया कैसा रहा उनका कार्यकाल, इन खिलाड़ियों का भी किया जिक्र

Update: 2021-11-14 13:16 GMT

नईदिल्ली 15 नवम्बर 2021. पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के सात साल के अपने लंबे कार्यकाल को 'अविश्वसनीय' बताया है। शास्त्री ने ट्विटर पर लिखे अपने इमोशनल पोस्ट में विराट कोहली, टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे का भी जिक्र किया है। भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेल चुके शास्त्री ने 2014 में टीम इंडिया के कोच के रूप में अपना पदभार संभाला था। उनके मार्गदर्शन में टीम टेस्ट टॉप पर पहुंची और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई। साथ ही उनके कोच रहते ही टीम ने 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी।

शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, 'अब जब यह पारी समाप्त हो गई है … इस 'अविश्वसनीय' यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस टीम की यादों को हमेशा संजोकर रखूंगा और हमेशा चीयर करूंगा। मैं तब तक क्रिकेट देखता रहूंगा जब तक कि मैं खेल देखने के लायक रहूंगा।' पूर्व हेड कोच ने अपने इस ट्वीट को भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली, टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे को भी टैग किया है।

हालांकि, शास्त्री का कार्यकाल निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ क्योंकि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। 

Similar News