राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन छाए रहे बिलासपुर संभाग के स्कूलों के खिलाड़ी

Update: 2022-10-28 13:46 GMT

बिलासपुर। 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया और कई खेलों में अपनी बादशाहत साबित की। शहर अलग-अलग मैदानों में आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों के खेल को देखकर दर्शक भी खुशी से झूम उठे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मैच में कबड्डी बालक 19 वर्षीय वर्ग की प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग की टीम ने बस्तर संभाग की टीम को 40 अंकों से हराया , वही रायपुर की टीम ने दुर्ग को 3 अंकों से शिकस्त दी बिलासपुर ने सरगुजा को जहां 49 अंकों से शिकस्त दी वहीं रायपुर ने अगले मैच में बस्तर को 20 अंकों से हराया। इसके बाद बिलासपुर ने दुर्ग को 22 अंकों से हराया, बस्तर ने सरगुजा को 22 अंकों से मात दी वही बिलासपुर ने रायपुर को 4 अंकों से हराया, वही दूसरे दिन के अंतिम मैच में दुर्ग ने सरगुजा को 19 अंकों से पटकनी दी। कबड्डी बालिका 19 वर्ष के मैच में बस्तर में सरगुजा को 49 अंकों से हराया वही बिलासपुर ने रायपुर को 96 अंकों से हराया तथा इस वर्ग के अंतिम मैच में दुर्ग में सरगुजा को 108 पॉइंट से शिकस्त दी।


अंडर 14 क्रिकेट में बिलासपुर और दुर्ग के बीच हुए मैच में दुर्ग ने 20 ओवर में 81 रन बनाए बिलासपुर की तरफ से अरमान पटेल ने जहां 3 विकेट लिया वहीं आर्यन भाटिया ने दो विकेट प्राप्त किया, जीत के लिए 82 रन का पीछा करते हुए बिलासपुर की टीम ने इस लक्ष्य को महज 17 ओवर में प्राप्त कर लिया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रायपुर और बस्तर के बीच हुए मैच में रायपुर के पंकज के छह विकेट की सहायता से रायपुर ने बस्तर को 51 रन से ऑल आउट कर दिया और उसके बाद इस छोटे से लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल करके 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. बिलासपुर और सरगुजा के बीच हुए मैच में बिलासपुर ने 20 ओवर में 181 रन बनाएं जिसमें शेख अरहम ने 32 रन और अयानवीर भाटिया ने 26 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सरगुजा की टीम 42 रन पर ऑल आउट हो गई इस तरह यह मैच बिलासपुर ने 138 रन से जीता। दिन के अंतिम मैच में दुर्ग ने बस्तर को 10 विकेट से हराया बस्तर की टीम केवल 82 रन पर ऑल आउट हो गई जिस लक्ष्य को दुर्ग ने बिना कोई विकेट गवाएं हासिल कर लिया।


बेसबॉल अंडर 14 बालक के मैच में बस्तर ने दुर्ग को 5-0 से हराया, वही रायपुर ने सरगुजा को 5 रन से हराया, दुर्ग ने रायपुर को 3-0 से शिकस्त दी वही बिलासपुर ने सरगुजा को 4-0 से शिकस्त दी। बेसबाल अंडर 14 बालिका के मैच में बिलासपुर ने बस्तर को 4-3 से हराया वहीं दुर्ग ने बस्तर को 8-7 से हराया अंतिम मैच में बस्तर ने रायपुर को 8-3 से हराया। फ्लोरबॉल 19 वर्षीय बालक में बिलासपुर की टीम ने रायपुर को 8-0 से हराया वही बालिका वर्ग में सरगुजा ने दुर्ग को 3-0 से हराया। 17 वर्ष बालक में बिलासपुर में रायपुर को 9-0 से हराया वही बालिका वर्ग में सरगुजा ने दुर्ग को 4-0 से हराया।


हॉकी के मैच में बालक बिलासपुर की टीम ने रायपुर को 7-1 से हराया वही अगले मैच में बिलासपुर की बालिकाओं ने दुर्ग को 7- 0 से शिकस्त दी। बालक वर्ग में सरगुजा ने बस्तर को 7-1 से हराया वही अगले मैच में सरगुजा की बालिकाओं ने रायपुर को 7-2 से हराया। बालिका वर्ग में बिलासपुर ने बस्तर को 8-0 से मात दी वही सरगुजा ने दुर्ग को 2 के मुकाबले 4 गोलो से पटकनी दी।

Tags:    

Similar News