T20 वर्ल्ड कप हरने के बाद भारत की पहली जीत, न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

Update: 2022-11-20 11:01 GMT

NPG डेस्क: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 65 रन हरा दिया है. सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. ऐसे में भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. बे ओवल में खेल गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य दिया था. जबाव में न्यूजीलैंड की टीम 126 रन पर ही सिमट गई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में दीपक हुड्डा ने चार विकेट झटके झटके.

भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर, 12 रन, 1 विकेट• अर्शदीप सिंह- 3 ओवर, 29 रन• मोहम्मद सिराज- 4 ओवर, 24 रन, 2 विकेट• वाशिंगटन सुंदर- 2 ओवर, 24 रन, 1 विकेट• युजवेंद्र चहल- 4 ओवर, 26 रन, 2 विकेट• दीपक हुड्डा- 2.5 ओवर, 10 रन, 4 विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ईशान किशन और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की, पंत सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन भी 31 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए. वहीं तीसरे नबंर पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में नाबद 111 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के औक 11 चौके जड़े. सूर्या ने पारी के अंतिम 64 रन के लिये महज 18 गेंद खेलीं. जबकि टिम साउदी ने 20वां ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर स्कोर 200 के पार जाने से रोक दिया. उन्होंने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया. इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

न्यूजीलैंड को पांचवां झटका 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा. मोहम्मद सिराज ने मिशेल सेंटनर को पवेलियन भेज दिया. सेंटनर का कैच खुद सिराज ने ही लिया. सेंटनर ने सात गेंद पर दो रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 16 ओवर में छह विकेट पर 99 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन 44 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद हैं. एडम मिल्ने खाता खोले बगैर नाबाद हैं. 89 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. युजवेन्द्र चहल ने जेम्स नीशम को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. इस मैच में यह उनकी दूसरी सफलता है. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 91 रन है.

Tags:    

Similar News