IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi Final: इंडिया vs इंग्लिश की सेमीफाइनल में आई ये बड़ी रुकावट, भारतीय टीम के दो विकेट गिरे, देखें स्कोर
IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi Final: इंडिया vs इंग्लिश की सेमीफाइनल में आई ये बड़ी रुकावट, भारतीय टीम के दो विकेट गिरे, देखें स्कोर
IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi Final: नईदिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला गुयाना में जॉर्जटाउन शहर के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. फिलहाल तेज बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है. मैच रुकने तक भारतीय टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए हैं.
दरअसल, भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है. पारी के तीसरे ही ओवर में भारत ने कोहली का विकेट खो दिया. कोहली को रीस टॉप्ली ने बोल्ड किया. कोहली ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए. छठे ओवर में 40 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. ऋषभ पंत 6 गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम कर्रन ने कैच आउट कराया. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए आए हैं.
Rain 🌧️ stops play in Guyana! #TeamIndia 65/2 after 8 overs.
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
Stay Tuned!
Follow The Match ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/BKfFD04FxV
बता दें कि आठवें ओवर में क्रिस जॉर्डन पर सूर्यकुमार यादव ने गगनचुंबी छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. रोहित शर्मा अब 26 गेंद में 6 चौकों की मदद से 37 रन पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव सात गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन पर हैं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 65 रन है.
A repeat of the 2022 #T20WorldCup semi-final showdown 👊
— ICC (@ICC) June 27, 2024
Who will triumph? 🤔#INDvENG pic.twitter.com/SVO7Uwc07H
मैच में ये है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली.