पूर्व चयनकर्ता ने विराट कोहली का किया बचाव, कहा- वह अकेले आपको वर्ल्ड कप जिता सकता है
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज डेविड विली के खिलाफ चौका और छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। हालांकि इसके बाद अगली ही गेंद पर वह शॉर्ट कवर पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 11 रनों का योगदान दिया। कोहली का फॉर्म विश्व क्रिकेट में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने तो विराट को टीम से बाहर करने तक की बात कह डाली है। हालांकि पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने खराब फॉर्म के बीच कोहली का सपोर्ट किया है और कहा कि उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए।
विराट के ऊपर कमेंट को लेकर उस्मान ख्वाजा ने उड़ाई कपिल देव की 'खिल्ली'
सरनदीप सिंह ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में कहा कि कोहली को टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हर कोई जानता है कि उनके अंदर कितनी क्षमता है। उन्होंने कहा, ' चयनकर्ता यह समझने के लिए क्या कर रहे हैं कि उनकी बल्लेबाजी कहां गलत हो रही है? उन्हें बाहर नहीं किया जाना चाहिए। हर कोई उनकी क्षमता और उनकी प्रतिभा से अवगत है। वह अकेले ही आपको आपको वर्ल्ड कप जिता सकता है।'
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चयनकर्ता जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा करने वाले हैं। ऐसी बातें निकलकर सामने आ रही है कि कोहली को उस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। पूर्व चयनकर्ता सिंह ने कहा कि कोहली को आराम देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि वह क्रिकेट खेलकर ही अपनी खोई हुई फॉर्म को फिर से हासिल कर सकते हैं। सिंह ने कहा, 'उन्हें फिर से आराम क्यों दिया जा रहा है? खिलाड़ियों के चयन का यह कोई तरीका है क्या? वह एक सीरीज खेलता है फिर आराम करता है और फिर वह सीरीज खेलता है। अगर वह प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे खेलने दें, उसके लिए फॉर्म में वापस आने का यही एकमात्र तरीका है।'