22th Water Sports छत्तीसगढ़ पुलिस के 2 खिलाड़ियों का चयन 22वें पुलिस वाटर स्पोर्ट्स में

Update: 2023-02-28 16:07 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के दो खिलाड़ियों का चयन हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में आयोजित 22वें पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए किया गया है. दोनों खिलाड़ी 13वीं बटालियन के दिनेश कुमार साहू और कमलकांत टोंडे हैं. ऊना में 2 से 6 मार्च के बीच यह प्रतियोगिता होगी.

पुलिस स्पोर्ट्स में कामयाबी के बाद अब छत्तीसगढ़ पुलिस के दो जवानों का चयन 22वें पुलिस वाटर स्पोर्ट्स के लिए किया गया है. दोनों खिलाड़ी 13वें बटालियन के हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश कायकिंग कैनोइंग संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित काले, सचिव अभिजीत मिश्रा, सह सचिव प्रशांत सिंह रघुवंशी और सुरेश कुमार बिंद ने दोनों खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Tags:    

Similar News