Asia Cup 2023: बारिश के चलते भारत-पाक मुकाबला हुआ रद्द, कल 3 बजे फिर शुरू होगा मुकाबला

Asia Cup 2023: 10 सितंबर को भारत-पाक के एशिया कप मुकाबले में फिर एक बार बारिश ने दखल दे दी। जहां पहले कट ऑफ टाइम 60 मिनट रखा गया था वहीं उसे बढ़ाकर इसे 90 मिनट का कर दिया गया।

Update: 2023-09-10 17:20 GMT

Asia Cup 2023: 10 सितंबर को भारत-पाक के एशिया कप मुकाबले में फिर एक बार बारिश ने दखल दे दी। जहां पहले कट ऑफ टाइम 60 मिनट रखा गया था वहीं उसे बढ़ाकर इसे 90 मिनट का कर दिया गया।

इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 20 ओवर का मैच भी कट ऑफ टाइम रात 10.36 बजे के बाद तय किया गया है। हालांकि ग्राउंड के निरीक्षण के बाद मैच को रद्द कर दिया गया। अब कल रिजर्व डे पर भारत और पाक का मुकाबला रखा गया है। लोग अपनी आज की ही टिकटों के साथ कल होने वाले मैच को देख पाएंगे।

अभी तक हुए मुकाबले में भारत ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रन और शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने मैच रुकने तक 16 गेंदों में 8 रन बनाए और वहीं केएल राहुल ने उनका साथ देते हुए 28 गेंदों में 17 रन बनाए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एशिया कप को लेकर काफी मीम भी बनाए जा रहे हैं। इन मीम्स में भारत-पाक के मुकाबले को बाढ़ के बीच होता दिखाया जा रहा है।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का पहला मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। उस मैच में भी टीम इंडिया ने पहली पारी खेल ली थी लेकिन पाकिस्तान की टीम को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिल पाया। अगर किसी भी वजह से आज हो रहा भारत-पाक का यह मैच पूरा नहीं हो सका तो यह रिजर्व डे पर खेला जाएगा। खास बात यह है कि सुपर फोर में भारत-पाक का इकलौती ऐसी टीमें हैं जिनके मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News