Reliance Jio का शानदार प्लान… मात्र 141 रुपए में खरीदें JioPhone 2, गूगल असिस्टेंट-वाट्सएप-एफबी और यूटूब समेत मिलेंगे कई फीचर, जानें फीचर्स

Update: 2020-01-06 14:53 GMT

नयी दिल्ली 6 जनवरी 2019। अगर आप भी रिलायंस जियोफोन 2 खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका और कोई नहीं हो सकता है। नए साल के मौके पर आप सस्ते में रिलायंस जियोफोन 2 खरीद सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट जियो.कॉम (jio.com) पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जियोफोन 2 की खरीद पर ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है। जियोफोन 2 की कीमत 2,999 रुपए है, लेकिन ईएमआई के तहत इसे सिर्फ 141 रुपए में आप खरीद सकते हैं।

जियो ने नए साल में बंपर शुरुआत करते हुए बेहतरीन ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत आप मात्र 141 रुपए खर्च तक जियोफोन 2 अपने घर ले जा सकते हैं। जियो.कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस शानदार फोन को EMI पर घर ला सकते हैं। हालांकि इस फोन की कीमत 2,999 रुपए है, लेकिन कंपनी ने इसके साथ EMI ऑफर पेश की है, जिसके तहत यूजर्स को ये फोन मात्र 141 रुपए की मामूली रकम चुकाकर मिल रहा है। इस ऑफर के तहत आपको जियोफोन EMI पर मिल रहा है, जिसमें आप 141 रुपए चुकाकर फोन घर ले जा सकते हैं। वहीं बाकी की रकम आपको 141 रुपए के ईएमआई में चुकानी होगी।

डुअल सिम वाला जियोफोन 2 अपने पॉपुलर JioPhone का सक्सेसर वर्जन है। इस फोन को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो JioPhone 2 में फुल कीबोर्ड के साथ हॉरिजेंटल स्क्रीन डिस्प्ले है। जियोफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले के साथ-साथ 512MB का रैम दिया गया है। वहीं फोन में 4GB का इंटरनल स्टोरेज है। जिसे माइक्रो कार्ड के जरिए बढ़ातक 128GB किया जा सकता है।

आप जियोफोन 2 में WhatsApp और YouTube भी आसानी से चला सकते हैं। फोन Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और FM से लैस है। इसके अलावा जियोफोन में HD Voice कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

जियोफोन 2 की सबसे खास बात ये है कि ये फोन 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही, यह वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मौजूद है, जिसके चलते फोन को कमांड देकर भी कई काम किए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News