Bilaspur News: बिलासपुर में पीसीसी चीफ के सामने भिड़े कांग्रेस नेता: जानिये.. बैठक में क्‍यों आ गई हाथापाई की नौबत

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए।

Update: 2024-11-27 15:31 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल के साथ पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने जमकर गाली गलौज किया। विवाद बढ़ते देखकर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बीच-बचाव कर उन्हें शांत कराया।

दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज बुधवार को अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी की। जहां आने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही नेताओं से चर्चा की।

 पूर्व महापौर और प्रदेश महामंत्री में झड़प

इस दौरान पीसीसी चीफ की मौजूदगी में कांग्रेस नेता आपस में ही भिड़ गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुबोध हरितवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पांडेय के जमकर गाली-गलौज हो गया। दोनों नेताओं में तू तू मैं-मैं के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ते देखकर विधायक अटल श्रीवास्तव सहित अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर अलग किया। उनके बीच विवाद शांत कराने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के लिए हो गए।

 इसलिए शुरू हुआ विवाद

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर में भाजपा सहित हिंदूवादी नेता कांग्रेस विधायक को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं। बिना मुद्दे के कांग्रेस नेता के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस संगठन भी कभी बयानबाजी कर पक्ष तक नहीं लेते। इसी बात को लेकर सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच बहस शुरू हो गई और विवाद गाली-गलौज व धक्कामुक्की तक पहुंच गया।

Tags:    

Similar News