खिलाड़ी की मौत: मैदान में खेल के दौरान बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, हुई मौत, VIDEO आया सामने
नईदिल्ली 18 फरवरी 2021. पुणे की जुन्नर तालुका तहसील में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्रिकेट मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज की दिल का दौरा पड़ने से दुखद मौत हो गई है. बुधवार दोपहर के समय ओझर संघ और जामबूत संघ के बीच में मुकाबला चल रहा था. तब यह दर्दनाक घटना घटी. मृतक का नाम बाबू नलावडे बताया जा रहा है. जिनकी उम्र 47 साल थी. बाबू नलावड़े को तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा बल्लेबाज अचानक जमीन पर गिरता है और साथी खिलाड़ी उसकी मदद के लिए आगे आते हैं.
Sad News to cricketers, young blood ended life on cricket pitch due to heart attack. May his soul rest in peace.@imVkohli @trspartyonline @KTRTRS @KaleruVenkatesh pic.twitter.com/iEFCxCqo8I
— Aqueel Shareef (@a3b99719c7a948e) February 17, 2021
नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा यह बल्लेबाज पहले रन के लिए आगे बढ़ता है, पर स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज द्वारा बॉल के डक करने के बाद वह अपना कदम पिछे खींच लेता है. उसके बाद वह जब नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचता है उसके बाद वह जमीन पर बैठने की कोशिश करता है लेकिन वह नीचे गिर जाता है. यह देख कर अंपायर समेत साथी खिलाड़ी उसकी मदद के लिए आगे दौड़ते है पर तब तक शायद बल्लेबाज की मौत हो चुकी होती है.