Train Tatkal Ticket Booking: दिवाली-छठ पर चाहिए कन्फर्म सीट? रेलवे ने बदल दिए नियम! जानें लेटेस्ट प्रोसेस

Train Tatkal Ticket Booking: अब आधार लिंक और OTP वेरिफिकेशन जरूरी, एजेंट्स पर लगा रोक, जानें टाइम और लेटेस्ट प्रोसेस NPG News पर...

Update: 2025-10-03 08:20 GMT

Train Tatkal Ticket Booking दिवाली-छठ पर चाहिए कन्फर्म सीट रेलवे ने बदल दिए नियम! जानें लेटेस्ट प्रोसेस

Train Tatkal Ticket Booking: पूरे भारत में रोजाना करीब ढाई करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं और त्योहारों के सीजन में यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर कन्फर्म सीट पाना किसी जंग जीतने से कम नहीं होता। ज्यादातर यात्री महीनों पहले टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में लोगों की पहली पसंद होती है- तत्काल टिकट।

भारतीय रेलवे ने हाल ही में तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में अहम बदलाव किए हैं। अगर आप भी त्योहारों में ट्रेन से सफर की योजना बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

तत्काल टिकट बुकिंग का सही टाइम

तत्काल टिकट सफर की तारीख से एक दिन पहले बुक किया जाता है। एसी और स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग टाइम अलग-अलग है। एसी कोच की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे से। यह ध्यान रखना जरूरी है कि तत्काल कोटा लिमिटेड होता है और कुछ ही मिनटों में टिकट फुल हो जाते हैं। अगर आप समय से चूक गए तो कन्फर्म सीट मिलना लगभग नामुमकिन है।



 आधार लिंक और OTP वेरिफिकेशन अब अनिवार्य

1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार लिंक और ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से रेलवे ने एक और नियम लागू किया। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा। यानी टिकट बुकिंग के दौरान आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और जब तक आप इसे एंटर नहीं करेंगे, टिकट कन्फर्म नहीं होगी। यह नियम ऑनलाइन बुकिंग, रेलवे काउंटर और ऑथराइज्ड एजेंट्स तीनों पर लागू है।

आम यात्रियों को मिलेगी प्राथमिकता

रेलवे ने त्योहारों के समय आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट का ज्यादा मौका देने के लिए एजेंट्स पर रोक लगाई है। एसी तत्काल टिकट के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी तत्काल टिकट के लिए सुबह 11 से 11:30 बजे तक ऑथराइज्ड एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। इस आधे घंटे के विंडो में आम यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

IRCTC पर तत्काल टिकट बुकिंग का आसान तरीका

तत्काल टिकट बुक करना अब और भी आसान है। इसके लिए आपको IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉगइन करना होगा।

यात्रा की तारीख, स्टेशन और क्लास सिलेक्ट करें।
कोटा ऑप्शन में “Tatkal” चुनें।
ट्रेन और क्लास चुनकर “Book Now” पर क्लिक करें।
यात्री का नाम, उम्र और बाकी डिटेल भरें।
मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें।
पेमेंट करके टिकट कन्फर्म करें।
पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI और नेट बैंकिंग जैसे विकल्प मौजूद रहते हैं।



स्पेशल ट्रेनों पर भी नजर रखें

त्योहारों की भीड़ देखते हुए रेलवे इस बार भी हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है। सामान्य ट्रेनों में कन्फर्म टिकट न मिलने पर आप स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं। इन ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं।

तत्काल टिकट बुकिंग में किन बातों का रखें ध्यान?

बुकिंग टाइम से पहले IRCTC अकाउंट में लॉगइन करके तैयार रहें।
आधार लिंक और OTP वेरिफिकेशन पहले से पूरा कर लें।
तेज़ इंटरनेट कनेक्शन रखें, वरना टिकट फुल हो सकती है।
थोड़ी सी भी देरी आपको वेटिंग लिस्ट में डाल सकती है।
अगर डायरेक्ट रूट में टिकट न मिले तो अल्टरनेटिव रूट की ट्रेन तैयार रखें।

त्योहारों पर ट्रेन से सफर करना करोड़ों यात्रियों के लिए मजबूरी बन जाता है। लेकिन कन्फर्म सीट न मिलने पर यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। रेलवे के नए नियम एजेंट्स की मनमानी पर रोक लगाने और आम लोगों को प्राथमिकता देने की दिशा में अहम कदम हैं। इससे त्योहारों के दौरान यात्रियों का सफर आसान और सुरक्षित हो सकेगा।


Tags:    

Similar News