Share Market Opening 6 June: शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 700 अंक उछलकर सेंसेक्स 75000 के पार, निफ्टी भी चढ़ा
Share Market Opening 6 June: चुनावी नतीजों वाले दिन की सुनामी के बाद बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा।
Share Market Opening 6 June: चुनावी नतीजों वाले दिन की सुनामी के बाद बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 150 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला।
बाजार की शुरुआत
गुरुवार सुबह 9:15 बजे, बीएसई सेंसेक्स 696 अंकों की उछाल के साथ 75,078 के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 178 अंकों की बढ़त के साथ 22,798 पर खुला। बाजार खुलते ही बीएसई के 30 में से 22 शेयरों में तेजी और 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा बढ़त एनटीपीसी (NTPC) के शेयर में रही, जो शुरुआती कारोबार में 3.72% की उछाल के साथ 353.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
प्रमुख शेयरों में तेजी
- एनटीपीसी (NTPC): 3.72% की तेजी
- एसबीआई (SBI): 2.67% की बढ़त
- टेक महिंद्रा (Tech Mahindra): 2.35% की बढ़त
- पावरग्रिड (PowerGrid): 2.03% की बढ़त
मिडकैप शेयरों की स्थिति
मिडकैप कंपनियों में भी जबरदस्त तेजी रही। बीएचईएल (BHEL) 8.54%, एनएचपीसी (NHPC) 6.27%, पीएफसी (PFC) 6.10%, आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) 5.64%, आईओबी (IOB) 4.49%, और एसजेवीएन (SJVN) 4.24% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
पिछले दिनों का बाजार हाल
मंगलवार को भारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आई। बीएसई सेंसेक्स 2,300 अंक चढ़कर 74,382.24 पर और एनएसई निफ्टी 735.85 अंक चढ़कर 22,620.35 पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी में भी 2,126 अंकों की बढ़त रही और यह 49,054 लेवल पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स:
- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank): 7.75% की तेजी
- टाटा स्टील (Tata Steel), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), और एक्सिस बैंक (Axis Bank): 7% की तेजी
लूजर्स:
- एल एंड टी (L&T): सबसे कम 0.20% की बढ़त
शेयरों का प्रदर्शन
बुधवार को बीएसई के 30 टॉप शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एनएसई के 2,771 शेयरों में से 1,956 शेयरों में उछाल, 721 शेयरों में गिरावट और 94 शेयर अनचेंज रहे। 69 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर और 89 शेयर 52 सप्ताह के लो लेवल पर कारोबार कर रहे थे। 74 शेयरों में अपर सर्किट और 267 शेयरों में लोअर सर्किट रहा। शेयर बाजार में इस तेजी से निवेशकों को काफी राहत मिली है। भविष्य में बाजार के और ऊंचाइयों पर जाने की संभावना बनी हुई है। ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।