Rajasthan Accident News: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर... आखिर कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा
Rajasthan Accident News: राजस्थान के चुरू जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक ट्रेलर और एसयूवी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो (Churu Accident News) गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Rajasthan Accident News: चुरू: राजस्थान के चुरू जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक ट्रेलर और एसयूवी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो (Churu Accident News) गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
घटना जिले के सांडवा थाना क्षेत्र की है. हादसा शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजेकातर और तेहनदेसर गांव के बीच एक कॉलेज के पास हुआ है. ट्रेलर और एसयूवी बोलेरो वाहन की टक्कर हो गयी. जिसमे पांच लोगों की मौत हो गयी. सभी एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान उमेद सिंह (55), प्रह्लाद सिंह (35), दलिप सिंह (25) सभी निवासी लालगढ़, राजू कंवर (40) निवासी श्यामसर (नागौर) और नारायण राम (60) के रूप में हुई है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़, बोलेरो सांडवा से लालगढ़ (चूरू) की ओर जा रही थी और ट्रेलर नोखा (बीकानेर) से सांडवा की तरफ आ रहा था. बोलेरो सवार परिवार पारिवारिक विवाद में समझौता कराने सांडवा आए थे और शाम में वापस लौट रहे थे. इसी बीच उनकी गाड़ी की ट्रेलर से टक्कर हो गयी.
ट्रेलर से बोलेरो की हुई टक्कर
हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे सवार लोग उसमे ही फंस गयी. हादसे के बाद लोगों की चीखपुकार मच गयी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से सभी को वाहन से बाहर निकाला गया. फिर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की जांच जारी
इस घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि तीन लोगों को बीकानेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ, ट्रेलर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने केस दर्ज घटना की जांच शुरू कर दी है.