Policeman Suicide Gurugram: योग केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, सामने आयी ये वजह
Policeman Suicide Gurugram: सोहना में हरियाणा पुलिस योग केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर ने गुरुग्राम स्थित अपने घर में पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली...
Gurugram Today
Policeman Suicide Gurugram: सोहना में हरियाणा पुलिस योग केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर ने गुरुग्राम स्थित अपने घर में पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
मृतक पुलिसकर्मी की पहचान रोहतक जिले के 35 वर्षीय वीर भान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक हरियाणा पुलिस में योग प्रशिक्षक भी थे और उन्होंने कई पदक जीते थे।
मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक (ASI) धर्मवीर ने कहा, ''पुलिस को घटना की जानकारी बुधवार रात करीब 10 बजे मिली।''
हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर ने पालम विहार के सी-1 ब्लॉक स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस कदम के पीछे कोई पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। एएसआई ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार को सिविल अस्पताल में किया गया है।