Seema Haider News: क्या वापस पाकिस्तान जाएगी सीमा हैदर? आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश...
Seema Haider News: भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर रोक लगा दी है. साथ ही SVES वीजा के तहत भारत आए लोगों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. जिसके बाद से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Seema Haider News: जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमे 26 बेगुनाह मारे गए. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस बैठक हुई जिसमे भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं.
भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर रोक लगा दी है. साथ ही SVES वीजा के तहत भारत आए लोगों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. जिसके बाद से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती है.
पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, 48 घंटे में छोड़ना होगा भारत
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ा आतंकी हमला हुआ. बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है, वहां 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए. आतंकी हमले के बाद तत्काल प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) बैठक हुई. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे. बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए हैं. सिंधु जल संधि (1960) को रोक दिया गया है. एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये जाने का फैसला लिया गया है. पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है. इसके अलावा भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए जाने वाले वीजा पर रोक लगा दी है. सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. साथ ही SVES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है.
क्या सीमा हैदर को छोड़ना पड़ेगा भारत
ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को भारत छोड़ना पड़ेगा. सीमा हैदर अपने प्रेमी भारतीय नागरिक सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से भारत आ गई थी. सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आयी थी. सबसे पहले सीमा हैदर टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान के शारजहा से नेपाल पहुंची थीं. फिर काठमांडू से दिल्ली चलने वाली बस से भारत आयी. सीमा हैदर अपने साथ बच्चों को भी लाईं थीं.
यहाँ ग्रेटर नोएडा में उसने सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी भी की. शादी के बाद बच्ची को भी जन्म दिया. सीमा तब से यूपी में ही रह रही है. बता दें, सीमा बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के अवैध तरीके से भारत आयी थी. उनका मामला अभी कोर्ट में लंबित है. पहले भी यूपी एटीएस उनसे पूछताछ कर चूकी है. हालाँकि अदालत का फैसला और राज्य सरकार की रिपोर्ट ज्यादा मायने रखेगी. अगर यूपी सरकार कोई एक्शन लेती है तो सीमा हैदर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल सीमा हैदर को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है.