Pahalgam Terrorist Attack: पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल, सिंधु जल समझौता भी रद्द... पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने लिए 5 बड़े फैसले
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई

Pahalgam Terrorist Attack
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ा आतंकी हमला हुआ. बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है, वहां 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए. आतंकी हमले के बाद तत्काल प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) बैठक हुई. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे. बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए हैं. तो चलिए जानते हैं कौन कौन से फैसले लिए गए है.
भारत ने लिए हैं ये पांच बड़े फैसले
सिंधु जल संधि रद्द
सिंधु जल संधि (1960) को रोक दिया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल समझौता हुआ था जिसे अब रद्द कर दिया गया है. इसके तहत तीन पश्चिमी नदियों चिनाब, झेलम और सिंधु नदी का संपूर्ण जल पाकिस्तान को मिलता है. सिंधु जल संधि रद्द करने से चिनाब, झेलम और सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान को नहीं मिल पायेगा.
चेक पोस्ट अटारी बंद
एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये जाने का फैसला लिया गया है. इससे दोनों देशों के बीच आवाजाही बंद हो जाएगी. हालाँकि जो लोग वैध तरीके के साथ सीमा पार कर चुके हैं वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं. बता दें, इसे बंद करने से पाकिस्तान का भारत के साथ आयात-निर्यात, विशेष रूप से कृषि और कपड़ा उत्पादों का व्यापार, प्रभावित होगा.
पाकिस्तानियों का वीजा रद्द
पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SVES वीजा को रद्द माना जाएगा. SVES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है.
उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या होगी कम
नई दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या घटा दी जाएगी. कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी. जो एक मई तक कर लिया जायेगा.
पाकिस्तानी उच्चायोग सलाहकारों अवांछित व्यक्ति घोषित
पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है. उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है. भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा. संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे.