Ludhiana Police News : पुलिस का तगड़ा फरमान : अगर बच्चा नशा करते मिला, तो दुकानदार के साथ मां-बाप पर भी गिरेगी गाज, पढ़े पूरी खबर

Ludhiana Police News : पंजाब में नशे के कारोबार को ख़त्म करने लुधियाना पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा और सख्त फैसला लिया है।

Update: 2026-01-09 11:19 GMT

  Ludhiana Police News : पुलिस का तगड़ा फरमान : अगर बच्चा नशा करते मिला, तो दुकानदार के साथ मां-बाप पर भी गिरेगी गाज, पढ़े पूरी खबर

Ludhiana Police Drug Ban : लुधियाना : पंजाब में नशे के कारोबार को ख़त्म करने लुधियाना पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब अगर कोई नाबालिग बच्चा सिगरेट या वेप, शराब पीते पकड़ा गया, तो सिर्फ बच्चा ही नहीं, बल्कि उसे नशा बेचने वाले और उसके मां-बाप पर भी करवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ कह दिया है कि बच्चों को बर्बाद होने से बचाने के लिए अब सख्ती घर से ही शुरू करनी होगी।

Ludhiana Police Drug Ban : हुक्का बार और स्कूलों की बढ़ी टेंशन

DCP रूपिंदर सिंह ने साफ़ आदेश जारी कर दिए हैं कि लुधियाना के जितने भी स्कूल और हुक्का बार हैं, वहां पैनी नजर रखी जाए। अगर किसी हुक्का बार में कोई कम उम्र का लड़का या लड़की नशा करते मिले, तो पुलिस सीधे मालिक और वहां के काम करने स्टाफ को पकड़कर ले जाएगी। और उन पर कड़ी करवाई की जाएगी, यही नियम स्कूलों पर भी लागू होगा अगर स्कूल के अंदर भी अगर ऐसी कोई भी गड़बड़ी मिली, तो स्कूल मैनेजमेंट पर गाज गिरेगी

मां-बाप भी नहीं बच पाएंगे

इस बार पुलिस ने जो फरमान जारी किया हैं उसमें अब माता पिता को भी अलर्ट हो जाना चाहिए पुलिस का कहना है की बच्चा क्या कर रहा है, कैसे कर रहा हैं इसका ध्यान रखना माता पिता का काम हैं अलग बच्चा नशे के जाल में फंश गया हैं तो लापरवाही बरतने के जुर्म में मां-बाप पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

बाजार से वेप होगा गायब

आजकल के बच्चों में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जिसे वेप भी कहा जाता हैं, इसका शौक सर चढ़ कर बोल रहा है, पुलिस ने उस पर भी पूरी तरह बैन लगा दिया है। अब शहर के किसी भी बाजार में ये तमाम चीजें नहीं बिकेंगी। पुलिस की इस बड़ी कोशिश का सीधा मकसद है, न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी, वाली कहावत के साथ हैं यानि की न नशा बिकेगा और न बच्चे इसकी चपेट में आएंगे।

Tags:    

Similar News