Sirmaur Bus Accident : काल बनी धुंध : 8 की मौत : गहरी खाई में जा गिरी प्राइवेट बस, 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 12 गंभीर रूप से घायल
Sirmaur Bus Accident : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया दोपहर को हरिपुरधार के पास एक प्राइवेट बस बड़े दुर्घटना का शिकार हो गई।
Sirmaur Bus Accident : काल बनी धुंध : 8 की मौत : गहरी खाई में जा गिरी प्राइवेट बस, 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 12 गंभीर रूप से घायल
सिरमौर : Himachal Bus Accident Today : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया दोपहर को हरिपुरधार के पास एक प्राइवेट बस बड़े दुर्घटना का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस एक्सीडेंट में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, मंजर इतना खौफनाक था कि बस के गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला, वे सभी खाई की ओर दौड़ पड़े।
Himachal Bus Accident Today : मिली जानकारी के अनुसार, बस शिमला जिले के कुपवी से निकली थी और सोलन की ओर जा रही थी। वहा मौजूद चश्मदीदों और पुलिस के अनुसार उस वक्त पहाड़ों पर घना कोहरा था और कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था। इस खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से ड्राइवर बस पर कंट्रोल खो बैठा और बस सड़क से उतरकर नीचे खाई में जा गिरी। बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे।
हादसे की खबर मिलते ही अफरा तफरी का माहोल बन गया। संगड़ाह, राजगढ़ और नौहराधार से पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगो के साथ मिलकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बस के परखच्चे उड़ चुके थे और लोग अंदर फंसे हुए थे। रस्सी और सीढ़ियों की मदद से अब तक करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। 12 लोगों की हालत बहुत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टर और पुलिस का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
सिरमौर के SP निश्चित सिंह नेगी खुद हालात का जायजा लेने के लिए घटना वाली जगह पहुंचे मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है ताकि घरवालों को इस दुखद खबर की जानकारी दी जा सके। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द रेस्क्यू पूरा किया जाए और घायलों को बेहतर इलाज मिल सके।