Jaipur Road Accident : जयपुर में रफ़्तार का क़हर : नशे में धुत रईसजादों ने लग्जरी कार से 16 लोगों को घसीटा, एक की मौत
Jaipur Road Accident : राजस्थान की राजधानी जयपुर के पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार देर रात उस समय चीख-पुकार मच गई। जब नशे में धुत युवकों की एक बेकाबू लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे 16 लोगों को बेरहमी से घसीट कर कुचल दिया।
Jaipur Road Accident : जयपुर में रफ़्तार का क़हर : नशे में धुत रईसजादों ने लग्जरी कार से 16 लोगों को घसीटा, एक की मौत
जयपुर : Jaipur Luxury Car Accident : राजस्थान की राजधानी जयपुर के पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार देर रात उस समय चीख-पुकार मच गई। जब नशे में धुत युवकों की एक बेकाबू लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे 16 लोगों को बेरहमी से घसीट कर कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में भीलवाड़ा के रहने वाले रमेश बैरवा की इलाज के दौरान मौत हो गई, वही बाकी 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
Jaipur Luxury Car Accident : 30 मीटर तक कार से घसीटा
चश्मदीदों के बयान मुताबिक, लग्जरी कार की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि वह पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे खाने-पीने के ठेलों में जा कर घुस गई। लगभग 30 मीटर के दायरे में जो भी सामने आया, बेकाबू कार उसे घसीटते हुए चली गई। भयानक हादसे के बाद वहां खड़ी कई गाड़ियां भी बुरी तरह टूट फुट गई है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया
नशे में धुत्त थे कार सवार, पुलिस ने एक को दबोचा
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है की कार में कुल चार लोग सवार थे और वो सभी नशे में धुत्त थे। हादसे के तुरंत बाद तीन आरोपी मौके से फरार हो गए और वही पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहन को ज़ब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं
हॉस्पिटल में मची भगदड़
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। बेहद गंभीर स्थिति को देखते हुए चार लोगों को तुरंत सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। SHO गुरभूपिंदर सिंह ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे सूचना मिलते ही पुलिस चेतक वैन और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया जिनसे उनकी जान बचाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक
इस बड़े हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया,और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताई, सीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं की सभी घायलों को बेहतरीन इलाज मिलना चाहिए वहीं, स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर खुद हॉस्पिटल पहुँचे और घायलों का हाल चाल जाना।