Mumbai Goregaon Fire : सोते हुए परिवार पर मौत का कहर, घर में लगी भीषण आग, पिता और दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत

Mumbai Goregaon Fire : मुंबई से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां गोरेगांव इलाके में आज सुबह एक घर में आग लग गई और पूरा परिवार ख़त्म हो गया।

Update: 2026-01-10 07:14 GMT

Mumbai Goregaon Fire : सोते हुए परिवार पर मौत का कहर, घर में लगी भीषण आग, पिता और दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत

Mumbai Goregaon Fire : मुंबई : मुंबई से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां गोरेगांव इलाके में आज सुबह एक घर में आग लग गई और पूरा परिवार ख़त्म हो गया। वही जहा पूरा शहर नींद में सो रहा था, तब भगत सिंह नगर की एक झुग्गीनुमा घर में भीषण आग लग गया । इस भयानक आग में पिता और उसके दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Mumbai Goregaon Fire : नींद में ही काल बन गई आग

हादसा गोरेगांव के भगत सिंह नगर में स्थित राजाराम लेन की एक मंजिला घर में हुआ। आज शनिवार सुबह करीब 3 बजे जब सब सो रहे थे, तभी अचानक घर के निचले हिस्से में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने बिजली के तारों और घर के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं के कारण घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश, की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

उजड़ गया पूरा परिवार

फायर ब्रिगेड को इस घटना की सूचना सुबह तीन बजे मिली। मौके पर पहुँच कर बचाव दल ने बिजली का कनेक्शन काटकर घर के अंदर से तीन लोगों को बाहर निकाला। तीनों की हालत बेहद गंभीर थी और वे बुरी तरह जली हुई थी। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 48 वर्षीय संजोग पावस्कर और उनके दो बच्चों हर्षदा19 साल और कुशल 12 साल के रूप में हुई है।

शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा कारण

शुरुआती जांच में अधिकारियों ने बताया की आग घर के निचे फ्लोर और पहली मंजिल की वायरिंग तक ही सीमित थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ होगा, पुलिस और फायर एक्सपर्ट्स आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News