Operation Mahadev Terrorist Encounter: 'ऑपरेशन महादेव' में सेना को बड़ी सफलता... मारे गए पहलगाम हमले के तीन आतंकी, मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल

Operation Mahadev Terrorist Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन महादेव' में बड़ी कामयाबी हासिल की है. सोमवार को सुरक्षा बलों ने लिडवास के जंगलों में TRF (The Resistance Front) के तीन आतंकियों को मार गिराया है.

Update: 2025-07-28 08:30 GMT

Operation Mahadev Terrorist Encounter: जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन महादेव' में बड़ी कामयाबी हासिल की है. सोमवार को सुरक्षा बलों ने लिडवास के जंगलों में TRF (The Resistance Front) के तीन आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है मारे गए तीन आंतकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, श्रीनगर के लिडवास इलाके के दाछीगाम के घने जंगलों में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. सेना को लिदवास क्षेत्र के घने जंगलों में चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद से सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी. इसी बीच सुबह करीब 11 बजे सुरक्षाबालों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. 

इस ऑपरेशन को 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 24 RR, श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने अंजाम दिया. इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकी का पहलगाम आतंकी हमले से कनेक्शन बताया जा रहा है. इसमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं. मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में ग्रेनेड मिले हैं.

वहीँ, मुठभेड़ के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.  

Tags:    

Similar News